Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 मार्च: टाइम इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कंपनी कार्यस्थल और सामाजिक तौर पर योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कंपनी के निदेशक सतीश परनामी, आर.के. चिलाना, विशाल परनामी और सचिन चिलाना ने सभी महिला कर्मचारियों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी और सुश्री राजविंदर करू, सोनी यादव, हीना, आकांक्षा, सरिता, शिवांगी, वर्षा, पूर्णिमा, छवि, पूनम, सुमन, रेनू, लवली, ऋतिका, शाव्या दिव्या और कई अन्य को इस ऐतिहासिक दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए उनके समर्पण के लिए उनके सम्मान और प्रशंसा की पुष्टि की।
इस अवसर पर रूचि चिलाना गेरा ने सभी को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हर नारी के लिए महत्व रखता है, नारी का हर रूप सम्मानीय है। चाहे मांए बेटी, बहू, पत्नी या दोस्त हर रिश्ते को महिला बखूबी निभाते हुए समाज के प्रति अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करती है। उन्होंने कहा कि टाइम इक्विपमेंट महिलाओं के लिए समावेशी और सशक्त कार्यस्थल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित हील योर लाइफ कोच रूचि चिलाना गेरा के नेतृत्व में एक विशेष सत्र आई एम एनफ ने प्रतिभागियों को आत्मविश्वास और आत्म-मूल्य से सशक्त बनाया। समारोह में ध्रूव खोसला, बलराम, राकेश भाटी, भरत, अरविंद त्यागी और रविंदर सिंह सहित वरिष्ठ टीम के सदस्य शामिल हुए।
