Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अग्रवाल समिति के होली मिलन समारोह में जमकर नाचे रसिया।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 11 मार्च:
त्यौहारों पर मिलन समारोह आयोजित करना न केवल भागदौड़ भरी जिंदगी को कुछ पल सुकून के दिलाता है, बल्कि यह हमारी प्राचीन संस्कृति को भी बचाए रखने में सहायक होता है। उक्त विचार प्रसिद्व समाजसेवी मुकेश मंगला ने अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम में ब्रज के रसिया, लोकगीतों के साथ-साथ होली के गीतों पर भी सभी जमकर झूमे। कार्यक्रम में मेरो खो गयो बाजूबंद रसिया, होली में होली में होली में, होलिया में उड़े रे गुलाल जैसे अनेकों गीतों पर महिलाओं ने भी नृत्यकर होली मिलन समारोह को यादगार बना दिया।

समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला ने बताया कि समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री वैश्य अग्रवाल समाज का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भगवानदास गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता पीके मित्तल, दीपक चौधरी निवर्तमान पार्षद, दीपक यादव, गिरीश भारद्वाज, अशोक अग्रवाल, बिशन बंसल, सुनील गोयल, विनोद मित्तल, अश्विनी कौशिक, विनोद गग, राकेश गर्ग, पंकज गर्ग, मनमोहन गुप्ता, संजय गुप्ता, अरविंद, योगेश गुप्ता, कन्हैया, राजेश, ईश्वर दयाल गोयल, विजय बंसल, अशोक गुप्ता, तरुण जिंदल, संजय गर्ग, नीरज गुप्ता, पीयूष गुप्ता, सुनील मित्तल एवं समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अग्रवाल समिति के महासचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम मित्तल, सागर गुप्ता, गौरव अग्रवाल, दीपक सिंगला, पंकज सिंगला, सचिन अग्रवाल, केदार अग्रवाल, ललित मित्तल, दिनेश, विजय मंगला, राजू गर्ग, सुमित सिंगला, राजीव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। समिति की लेडीज विंग की ओर से हेमा जैन, सीमा सिंगला, राजरानी गोयल, प्रेरणा अग्रवाल, पूनम गोयल, सुनीता गुप्ता, कविता सिंगला, सुनीता गोयल, छवी बंसल, पूनम अग्रवाल, सपना सिंगला, नेहा गोयल, अंकिता सिंगला, दीपिका गर्ग, पूनम अग्रवाल, नीलम गोयल, गोल्डी, कंचन मित्तल एवं अनेकों महिलाएं होली के गीतों पर जमकर झूमीं।


Related posts

पृथला विधायक टेकचंद शर्मा के दामाद सहित 4 पर मुकदमा दर्ज, ऑफिस में घुसकर हमला करने का आरोप

Metro Plus

Fogaat स्कूल के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में पाई मैरिट

Metro Plus

Rtn. Sanjeev Rai Mehra बने Rotary के डिस्ट्रिक गर्वनर नॉमिनी डेजिनेट DGND

Metro Plus