Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शहर को स्वच्छ बनाने में निगम के सफाई कर्मचारी निष्ठा के साथ कार्य कर रहें हैं: गौरव अंतिल

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 18 मार्च:
स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर के अपने विशेष क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों को हासिल करने वाले निगम द्वारा बनाए गए ब्रांड एंबेसडर फरीदाबाद वासियों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जारी स्वच्छता सर्वेक्षण में स्वच्छता और उसके प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए उद्योगपति और पर्यावरणविद सरला गर्ग जिन्होंने अपने स्वम के घर को पिछले करीब 22 साल से कूड़ा रहित बना रखा है वो सोशल प्लेटफार्म और लोगों से जुड़कर स्वच्छता का संदेश दे रही हैं।

अंतर्राष्ट्रीय गोल्डमेडिलिस्ट शूटर अनमोल जैन ने भी शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने शहर को स्वच्छ बनायेंगे तभी हम धरती मां को बचा पाएंगे। इसके अतिरिक्त ब्रांड एंबेसडर बाड़ी बिल्डर लोकेश राजपूत के साथा-साथ वॉलीवुड सिंगर दिल्ली रत्न से सम्मानित अलीशा अरोड़ा ने भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक का आदेश देकर अपील की है कि सभी पर्यावरण और अपने शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में नगर-निगम का सहयोग करें।

नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल ने बताया कि सभी ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम के साथ मिलकर फरीदाबाद शहरवासियों को जागरूक कर रहे हैं और लोगों में काफी जागरूकता देखने में आ रही है। निगम के सफाई कर्मचारी भी स्वच्छता सर्वेक्षण में निष्ठा के साथ कार्य कर रहें हैं और उनके द्वारा किए जा रहे कार्य से शहर में सफाई व्यस्त को दिन प्रतिदिन दुरूस्त किया जा रहा है।


Related posts

DLF Industries एसोसिएशन सरकारी नीतियों के क्रियान्वित करने में निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिका

Metro Plus

जाट समाज ने बिरादरीवाद से बाहर निकल मंत्री-विधायकों का सम्मान कर भाईचारे का संदेश दिया।

Metro Plus

सालों पहले युवावस्था में भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को आज ही के दिन फांसी दी गई थी : राजन मुथरेजा

Metro Plus