Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 24 मार्च: सरस्वती शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव में ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कक्षा तीसरी की छात्राओं ने मां सरस्वती की वन्दना की। कक्षा नर्सरी के छात्र-छात्राओं ने छोटा बच्चा जान के नामक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। पहली कक्षा के छात्रों ने नन्हा-मुन्ना राही हूं नामक गीत पर बहुत ही मधुर आवाज में गाया। जूनियर के.जी. के विद्यार्थियों ने अपने नृत्य के माध्यम से पानी बचाने का तो सीनियर के.जी. के विद्यार्थियों ने मोबाईल की लत से बचने का संदेश दिया। कक्षा पहली के छात्रों ने गाड़ी वाला आया नामक गीत पर अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत दी। कक्षा दूसरी और तीसरी के छात्रों ने अपने नृत्य द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्रोंओ ने देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। पांचवी, छठी, सातवीं कक्षा की छात्राओं ने बावन गज का दामन नामक हरियाणवी गीत पर नृत्य कर समां बांधा।
इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के वकील विकास वर्मा जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कक्षा नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। विद्यालय के संस्थापक वाई.के. माहेश्वरी संस्थापिका कमलेश माहेश्वरी, सरस्वती शिशु सदन बल्लभगढ़ की प्रधानाचार्या अरूणा शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा सैनी ने सभी का धन्यवाद किया।