Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद, 24 मार्च: SRS इंटरनेशनल स्कूल की जूनियर विंग का वार्षिकोत्सव अमृता अस्पताल के ऑडिटोरियम में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मां अमृतानंदमयी आश्रम कोलकाता के संचालक विजयामृतानंद जी महाराज मौजूद रहे। उत्सव की थीम अराउंड द वल्र्ड, वन प्लेनेट, मैनी स्टोरी रखी गई जिसमें बच्चों ने अलग-अलग देशों के कल्चर को अपने आकर्षक नृत्य से बखूबी दर्शाया। इस मौके पर नन्हे बच्चों का आत्मविश्वास देखने लायक रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विजयामृतानंद महाराज ने संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए विनय गोयल व स्कूल की पूरी टीम की सराहना की।

इस मौके पर एसआरएस अर्ली ईयर्स फरीदाबाद की डायरेक्टर श्रीमती दिव्या गोयल, सचिन गोयल, प्रिंसिपल श्रीमती कृष्णा मिश्रा, प्रिंसिपल सुनीता सिंह, स्कूल मैनेजर तेजप्रकाश पांडेय, नितेश गुप्ता, नूपुर गुप्ता, प्रियंका गोयल, अभिषेक गोयल और स्टॉफ के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ओलंपियाड में इंटरनेशनल लेवल पर उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें कक्षा-2 की एसएम श्रीजा को डिजिटल लिटरेसी के इंटरनेशनल एजुकेशन ओलंपियाड मे गोल्ड मेडल, कक्षा-2 की ही छात्राओं प्रियंवदा और चार्वी को डिजिटल लिटरेसी के इंटरनेशनल एजुकेशन ओलंपियाड मे सिल्वर मेडल हासिल करने पर नकद राशि के साथ सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विनय गोयल ने कहा कि इस थीम के जरिए बच्चों ने दुनिया के विभिन्न देशों के कल्चर से रूबरू करवाते हुए वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती कृष्णा मिश्रा ने आए हुए अतिथियों, अभिभावकों व कार्यक्रम को सफल बनाने वाली टीम का आभार जताया।



