Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद में पकड़े गए 3 फर्जी SHO, देखें पूरी रिपोर्ट!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 27 मार्च:
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा साइबर ठगों की धर-पकड के दिए दिशा-निर्देशों के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने फर्जी SHO बन ठगी के मामले में आरोपी सुमित, सोनिंद्र भाटी व रवि को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव मच्छगर निवासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर बल्लभगढ़ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 दिसंबर को उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आई तथा कांलर ने अपने आप को थाना सैक्टर-58 का SHO बतलाया। कथित थाना प्रबंधक ने बताया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ एक सरकारी कंपनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और बैक कॉल करने के लिए कहा। जिस पर शिकायतकर्ता ने डर के कारण कुछ देर बाद फिर से उस व्यक्ति को कॉल किया, जिसने कहा कि वह कॉल एसीपी को दे रहा है उनसे बात कर लिजिए और कॉल काट दिया। कुछ समय बाद शिकायतकर्ता के पास एक फोन से कॉल आई, जिसने कहा कि शिकायतकर्ता ने जुलाई महिना में दवाई ऑर्डर की थी और डिलीवरी के समय कॉल नहीं उठाया। जिस संबंध में उन्होंने सैक्टर-58 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई हुई है। इसके बाद ठगो ने शिकायतकर्ता के पास एक QR कोड भेजो और शिकायतकर्ता से 9 ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल 1,20,210/-रू  की धोखाधड़ी कर ली। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में कार्यवाही करते हुए थाना साइबर बल्लभगढ़ की टीम ने सुमित वासी पटौदी जिला गुरूग्राम को पटौदी से सोनिद्रं भाटी वासी गोतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश को नोएडा व रवि को गुरूग्राम से गिरफ्तार किया।

आरोपियों से पुछताछ में सामने आया की सुमित व सोनिद्रं भाटी नोएडा में एक निजी मॉडलिंग कंपनी में कैमरामैन व मैनेजर के रूप में कार्य करते है तथा रवि गुरूग्राम में ही किसी सी.ए के पास कार्य करता है। रवि व सुमित कुछ वर्ष पहले मेडिसिन कंपनी में सेल्स डिपार्टमेंट में काम करते थे जहां से उन्होंने कॉलिंग का कार्य सिखा था।
मामले में सामने आया कि आरोपी रवि ने शिकायतकर्ता को SHO बनकर बात की थी तथा सुमित ने मेडिसिन कंपनी के कर्मचारी के रूप में बात की थी वहीं आरोपी सोनिंद्र ने ठगी के पैसों के लिए अपना व एक अन्य व्यक्ति का खाता उपलब्ध करवाया था, जिनमें ठगी के कुल 1,20,210 /-रू रूपए आए थे।

आरोपी सुमित व सोनिंद्र को माननीय न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा आरोपी रवि को पेश कर जेल भेज दिया गया है।


Related posts

मोदी के प्रकाश पथ के सपने को साकार करेगी फिलिप्स: हरीश चेतल

Metro Plus

बिजली बिल बढ़ोतरी पर सत्तारूढ़ दल के विधायक, पार्षद व नेताओं की चुप्पी से जनता में भारी आक्रोश!

Metro Plus

ढ़ोगरा कला में छत्तीसगढ़ की सभ्यता एवं संस्कृति का मूल समाहित

Metro Plus