Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

शहर के सभी खत्तों और सड़कों के साथ से C&V वेस्ट हटवाना सुनिश्चित करें अधिकारी: महापौर

घर-घर से कूड़ा उठाने की दिशा में भी अधिकारियों को निर्देश, जल्द कराएंगे प्रकिया पूरी: प्रवीण जोशी
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 2 अप्रैल
महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने आज निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी 15 दिन में शहर में सड़कों के साथ पड़े हुए C&V वेस्ट को हटाए और सड़कों के साथ बने खत्तों की पूरी सफाई करवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने अधिकारियों को निगम की आगामी सफाई व्यवस्था के कार्य को लेकर तैयार किए गए बजट पर भी चर्चा की।

महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने कहा कि शहर में जल्द ही घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य नगर निगम पूरे शहर में शुरू कराएगा,
इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों ने कागजी प्रकिया शुरू कर दी है।

बैठक में अधिकारियों ने महापौर श्रीमती जोशी को आगामी निगम बजट के बारे में भी जानकारी दी।

अपील:-
महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने भी शहरवासियों से अपील की है कि वह गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखें ताकि निगम कर्मचारियों द्वारा कूड़े का सही तरीके से निस्तारण किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी सभी नालों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें।

नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने निगम द्वारा भविष्य के विकास कार्यों पर को लेकर सभी तैयारियों के बारे में भी महापौर को अवगत कराया।
इस मौके पर निगम कमिश्नर के टेक्निकल एडवाइजर अनिल मेहता भी मौजूद रहे।


Related posts

शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने बैसाखी का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया

Metro Plus

SRS इंटरनेशनल स्कूल की अनीका गुप्ता और अंशिका गुप्ता ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीत स्कूल का नाम रोशन किया

Metro Plus

नवनियुक्त चेयरमैन धनेश अदलखा का फरीदाबाद में हुआ भव्य स्वागत

Metro Plus