Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीति

मारवाड़ी युवा मंच दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष बने युवा विमल खंडेलवाल

सभी युवाओं को समाज के साथ जोड़ना हमारी प्राथमिकता: विमल खण्डेलवाल
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 अप्रैल:
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने दिल्ली प्रांत के नव-निर्वाचित युवा अध्यक्ष विमल खंडेलवाल को विधिवत रूप से अध्यक्ष पद की पिन लगाकर युवा भवन के प्रांतीय कार्यालय साहिबाबाद में कार्यभार सौंपा गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मंच के राष्ट्रीय, प्रांतीय और शाखाओं के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

सभी सदस्यों ने युवा विमल खंडेलवाल को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की मंगलकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।

समाजसेवा एवं संगठन को मिलेगी नई दिशा:-
अपनी नई जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए युवा विमल खंडेलवाल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता दिल्ली-एनसीआर एवं हरियाणा प्रदेश में मारवाड़ी युवा मंच की नई शाखाओं का गठन करना और समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस संगठन से जोड़कर मानवता की सेवा को और अधिक विस्तार देना होगा। मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो भी कार्य सौंपे जाएंगे, उन्हें पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ पूरा किया जाएगा।

उन्होंने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए अपने सभी युवा साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी को विश्वास दिलाते हैं कि समाज और मानवता के लिए हम सभी मिलकर समर्पित भाव से कार्य करेंगे और मंच की प्रतिष्ठा को और ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। मारवाड़ी युवा मंच दिल्ली प्रांत के सभी सदस्यों ने विमल खंडेलवाल के नेतृत्व में संगठन को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने की आशा व्यक्त की और उन्हें सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेश एम. जैन, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेंद्र भट्टड़, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा रवि अग्रवाल, युवा कपिल लखोटिया, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा दिनेश चांडक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा विकास अग्रवाल, वर्तमान दिल्ली प्रांतीय अध्यक्ष युवा मुकेश बोथरा, फरीदाबाद शाखा के पूर्व अध्यक्ष युवा कमल गुप्ता, युवा संजीव जैन, युवा योगेश तिवारी, युवा मधुसूदन माटोलिया, युवा सतीश डालमिया, उपाध्यक्ष युवा मोहित सर्राफ सहित मंच के अन्य सम्माननीय पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


Related posts

Asha Jyoti Vidyapeeth ने पहली बार कक्षा 10वीं में रचा नया इतिहास

Metro Plus

डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर के HPSC मेंबर के शपथ लेते ही विज और सोनिया त्रिखा विवाद समाप्त हुआ।

Metro Plus

एल्पाईन वैली बोर्डिंग के स्कूली बच्चों ने लिया मैट्रो का मजा

Metro Plus