Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया डॉ० राजेश भाटिया का जन्मदिवस

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 16 अप्रैल:
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर-1 तथा व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान डॉ० राजेश भाटिया का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस दौरान डॉ० अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महावीर दल के बच्चों एवं अध्यापकगण द्वारा प्रधान डॉ० राजेश भाटिया का स्वागत किया व उनसे केक कटवा कर उनको जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्हें राजनेताओं ने, व्यापारी संगठनों ने, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने फूलों के गुलदस्ते व मिठाई इत्यादि खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। सर्वप्रथम डॉ० राजेश भाटिया ने अपने जन्मदिवस पर सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए हवन यज्ञ में आहुति डाली और परमपिता परमात्मा से आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को फल एवं मिठाईयां बांटी और अपना जन्म दिवस मनाया।

इस मौके पर डॉ० राजेश भाटिया ने कहा कि आज जिस प्रकार से उनके जन्मदिवस पर शहर के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है, उसके लिए वह सदैव उनके आभारी रहेंगे और जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

इस अवसर पर नंदराम पाहिल, आई एस जैन, अमरजीत सिंह सनी भाटिया, तिलक बिधूड़ी, श्याम बांगा, कालू चौधरी, मोहनलाल अरोड़ा, हनी गजक वाले, मनीष जीत सिंह, अमर बजाज, सुधीर भाटिया, प्रेम भाटिया, ललित भाटिया, नीरज भाटिया, सुनीता भाटिया, राधेश्याम भाटिया, गौरव भाटिया, बंसीलाल कुकरेजा, राजकुमार चौधरी, मनोज चोपड़ा, सत्यदेव शर्मा, मनोज अरोड़ा, भारत कपूर, प्रेम बब्बर, संदीप भाटिया, वेद भाटिया, वेद मामा, अब्दुल सत्तार, बिट्टू डंग, पंकज बत्रा, बॉबी सितोरिया, सागर सरपंच, बिल्ला, कमल कपूर, सचिन भाटिया, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, अजय वर्मा, पंकज अरोड़ा, मनजीत, दिनेश भारद्वाज, जतिन गांधी, चंदन गौड, गगन अरोड़ा, विनय धतरवाल, अमित शर्मा, श्री मूर्ति सेवक सत्यम अरोड़ा, सुरेंद्र गेरा, कमल आहूजा, रूपेश देव, लाल सिंह, विमल खंडेलवाल, आशीष अरोड़ा, सिद्धार्थ नरूला, संजना नरूला, जावेदखान, हरिंदर नौनिहाल, बब्बू भाटिया, पवन मत्तोलिया, मधु मटोलिया, सुनील तंवर, हरीश भाटिया, दर्शन भाटिया, सुशील भाटिया, दीपन मदान, राकेश भाटिया, संजीव ग्रोवर, संजय अरोड़ा, राजन भाटिया, रवि नागपाल, लोचन भाटिया, कमल अरोड़ा, कैलाश गुगलानी, राजू भाटिया, कमल चोपड़ा, सुशील भाटिया, दिलीप सिंह, डॉक्टर रजनीश ढींगरा, अभय गिरी, सुरेश गौतम, भावना, मोनू बब्बर, राजेश खन्ना, हितेश आहूजा, पुनीत ठक्कर, मन्नू भाटिया, मनी, हरिंदर, सोनू पांडे, सनी चावला, भगत जी, संजय अरोड़ा, सुनील गुलाटी, किशन खन्ना, इंद्र चावला, प्रदीप भाटिया, सुंदर भाटिया, रवि डूडेजा, भूटानी मामा, राजू, किशन, राहुल पाहवा, अनिल चावला, अभी भाटिया, चुन्नीलाल खत्री, फिरोज खान, अश्विनी बवेजा, दविंदर डंग, तपस्या मेहरा, मोनिका सैनिक कॉलोनी, कमल किशोर, तिलक मदान, जितेंद्र खत्री, हिमांशु व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।


Related posts

गीता महोत्सव: जीवन को आसान बनाने के लिए श्रीमदभागवत गीता के सार को अपनाएं: सतबीर मान

Metro Plus

एडवोकेट राजेश तेवतिया ने कहा, ग्रामीणों में खेलों के प्रति लगाव हाल के कुछ समय में बहुत ज्यादा बड़ा है

Metro Plus

First Aid Essential – J P Malhotra @ HSPC

Metro Plus