Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

आरोहण से मिले स्कूली बैग से छात्राओं के चेहरे में दिखी गजब की खुशी।

सही समय पर मिला छोटा सा सहयोग भी किसी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है: नेहा गर्ग
आरोहण द्वारा जरूरतमंद छात्राओं को बैग वितरित कर प्रदान किया गया शैक्षणिक सहयोग
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 अप्रैल:
शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था आरोहण के सौजन्य से सैक्टर-8 के सरकारी स्कूल में एक सराहनीय पहल के तहत जरूरतमंद छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं को पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना रहा ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।

जब छात्राओं को नए बैग प्राप्त हुए तो उनके चेहरे पर खिली मुस्कान और उनके अंदर का उत्साह इस प्रयास की सफलता को स्वयं बयां कर रहा था। सही समय पर मिला छोटा सा सहयोग भी किसी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है।

संस्था आरोहण की यह पहल समाज में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करती है और यह संदेश देती है कि हर छोटा प्रयास भी बड़े बदलाव का माध्यम बन सकता है। इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था से जुड़े सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सभी सहयोगियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है, ऐसा मानना है आरोहण ट्रस्ट की चेयरपर्सन नेहा गर्ग का। बता दें कि आरोहण ट्रस्ट को बने अभी एक वर्ष ही हुआ है और आरोहण ट्रस्ट एक वर्ष में अभी तक कई ऐसे सामाजिक कार्य कर चुका जिससे समाज में आरोहण ट्रस्ट की अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है।

आरोहण ट्रस्ट द्वारा सैक्टर-8 सीही के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छोटे-छोटे स्कूली छात्राओं को नए सेक्शन शुरू होने पर स्कूली बैग वितरित किए गए। स्कूली बैग वितरित करने का मकसद सिर्फ ये रहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी खुशी रहे कि नए सेक्शन मेंं वह भी नए बैग लेकर स्कूल पहुंचेगे।

इस मौके पर आरोहण ट्रस्ट की चेयरपर्सन नेहा र्गग का कहना था कि आरोहण ट्रस्ट ऐसे ही समाज हित के लिए बढ़-चढ़ कर काम करता रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका ट्रस्ट आगे भी खाना बांटना, शिक्षा देना, स्वास्थ्य का ध्यान रखना, पर्यावरण के लिए पहल करना, महिलाओं की सुरक्षा आदि ऐसे तमाम कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेगा। उनका कहना है कि आज के इस दौर में आरोहण ट्रस्ट किसी फरिश्ते से कम नहीं है, जो बिना किसी लालच के दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा से तत्पर रहता हैं।

इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. जयप्रकाश वैष्णव ने कहा कि आरोहण ट्रस्ट का जैसा नाम वैसा काम। उन्होंने कहा कि आरोहण ट्रस्ट शब्द में ही अपने आप में प्रगति और विकास की बात गुंजती है। उन्होंने कहा कि ट्रॅस्ट की ये बहुत अच्छी पहल है, छोटे-छोटे बच्चों को स्कूली बैग वितरित करने से बच्चों को पढ़ने में एक अलग ही मजा आएगा। बच्चे भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे ट्रस्ट के सभी मेंबरर्स का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया।

इस मौके पर नेहा गर्ग, आंचल गर्ग, आयशा गोयल, शिल्पी शर्मा, दीप्ति ठाकुर, प्रियंका छाबड़ा, शालिनी सिंह, अमर बंसल, स्कूल के प्रिंसिपल जयप्रकाश, जनहित सेवा संस्था के प्रधान संत सिंह हुड्डा, स्कूल की प्राईमरी विंग के प्रभारी संजय, स्कूल की अध्यापिकाएं अर्चना, रोहित कुमार, विपिन, मधु बीसला आदि विशेष तौर मौके पर मौजूद रहे।


Related posts

कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी ने सेल्फी विद गार्बेज अभियान से खोली स्मार्ट सिटी की कलाई

Metro Plus

खुशियां बांटने से दोगुनी होती हैं: रोहित जैन

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्टीटयूट में स्कॉउट एवं गाइड शिविर का आयोजन

Metro Plus