फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सीएम नायब सैनी का उद्योगों के लिए ऐतिहासिक बजट को लेकर किया धन्यवाद।
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
गुरूग्राम, 19 अप्रैल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मानेसर स्थित भारतीय कॉरपोरेट मामले संस्थान में उद्योगपतियों तथा उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बजट उपरांत बैठक की जिसमें उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियों ने भाग लिया। बैठक में फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से प्रधान वीरभान शर्मा, महासचिव दीपक प्रसाद, एग्जिक्यूटिव मेंबर विनय रस्तोगी, जीसी नारंग एवं उद्योगपति राजेश सिंह ने बुके भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प पर आगे बढ़ते हुए आने वाले दिनों में वे हरियाणा को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाएंगे। पिछले 10 वर्षों में हमारी उद्योग अनुकूल तथा श्रमिक कल्याण नीतियों के चलते हरियाणा प्रदेश भारत के सबसे प्रगतिशील औद्योगिक शक्ति केंद्रों के रूप में स्थापित हुआ है।
इस मौके पर फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वीरभान शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, इंडस्ट्रीज विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी डी. सुरेश, एचएसआईआईडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील सारवान आदि का हरियाणा को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने में सार्थक कदम है। इस मामले में सरकार की जितनी तारीफ की जाए, कम है।
प्रेसिडेंट वीरभान शर्मा नेे बताया कि मुख्यमंत्री के सामने धन्यवाद पर बोलते हुए उन्होंने लगभग 8 सुझाव रखे एवं साथ ही एक मांगपत्र भी सौंपा जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक एचएल भूटानी द्वारा भेजा गया मैनपावर की शॉर्टेज एवं समाधान के सुझावों का पत्र भी था। यह मांग पत्र मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी, उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह एवं एमडी सुशील सारवान को सौंपा गया।
मांगपत्र में रख्री गई मांगे:-
- आईएमटी फरीदाबाद का क्षेत्रफल बढ़ाया जाए क्योंकि सरकार की लाभकारी नीतियों के कारण कई उद्योग आईएमटी में अपना प्लांट लगाने हेतु इच्छुक है, लेकिन खाली प्लॉट अब ना के बराबर होने के कारण यह समस्या सामने आ रही है।
- चूंकि इस समय एनसीआर में जमीनों के भाव असमान छू रहे है इसलिए भारी उद्योगों को छोड़कर सभी इंडस्ट्रियल बिल्डिंग के एफएआर को 400 प्रतिशत किया जाए।
- गुडगांव से फरीदाबाद कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए मेट्रो का मुद्दा लंबे समय से लटका हुआ है, इस पर शीघ्र कम शुरू किया जाए जिससे कि फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच आगमन सुलभ हो सके।
- इंडस्ट्रीयल बिल्डिंग का सैस रेट पीईबी शेड के मामले में 750 रुपये प्रति वर्ग फीट एवं आरसीसी के मामले में 1250 रुपये प्रति वर्ग फिट किया जाए जो कि अभी बाजार भाव से लगभग तीन गुना क्रमश: 2436 रुपये एवं 3141 रुपये है।
- फरीदाबाद शहर में 25 से 30 एकड़ तक का एक कॉमन प्रदर्शनी स्थल बना कर दिया जाए जिसमें इनक्यूबेसन सेंटर, स्किॅल डवलपमेंट सेंटर और सभागार जोकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं अन्य सुविधाओं से सम्पन्न हो।
- आईएमटी फरीदाबाद के लिए 25 मैगावाट क्षमता वाले दो अतिरिक्त बिजली सब-स्टेशन बनाए जाएं क्योंकि सभी छ: मौजूदा सब-स्टेशन पहले से ही ओवरलोड हैं।
- जिस तारीख से प्लॉटधारक प्रोजेक्ट को कम्प्लीट कर लेता है परंतु किसी कारण या भूलवश प्रोजेक्ट का कंपीलिशन सर्टिफिकेट नहीं ले पाता है तो प्रोजेक्ट कंपीलिशन की वास्तविक तारीख के बाद कोई पेनल्टी नहीं ली जाए।
- औद्योगिक नगरी में इस समय इंडस्ट्री को लेबर शार्टेज की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। सरकार मैनपावर की शॉर्टेज एवं समाधान को लेकर बड़ा कदम उठाने पर फोकस करे।
इसके साथ ही एसोसिएशन के महासचिव दीपक प्रशाद ने कहा कि कहा कि हरियाणा सरकार ने व्यापार के अनुकूल वातावरण बनाने तथा निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए काफी बड़े कदम उठा रखे हैं, आज की बैठक इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
अंत में वीरभान शर्मा और दीपक प्रशाद ने फरीदाबाद की सभी औद्योगिक इकाइयों का फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभी मेंबर्स की और से सीएम नायब सैनी का इस प्रयासों के लिए धन्यवाद किया।