Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नचौली कॉलेज तक बस चलने पर महाविद्यालय की छात्राओं ने राजेश नागर का जताया आभार

Metro Plus से Naneen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 25 अप्रैल:
राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली में छात्राओं के लिए हरियाणा रोडवेज की स्पेशल बस सेवा शुरू होने पर प्रिंसिपल, स्टाफ एवं छात्राओं ने मंत्री राजेश नागर का आभार व्यक्त किया।

महाविद्यालय कि प्रिंसिपल ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद में छात्राओं की बस सेवा संचालन की पुरानी मांग थी। जिसे लेकर हाल ही में प्राचार्या अर्चना वर्मा अपने स्टाफ के साथ मंत्री राजेश नागर से मिली थीं। उन्होंने मंत्री को अवगत कराया था कि छात्राओं के पास महाविद्यालय पहुंचने के लिए कोई भी सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण उन्हें निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है और किराये भाड़े में बहुत धन और समय खर्च करना पड़ता है। जिस पर मंत्री राजेश नागर ने मौके पर ही महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज, बल्लबगढ़ को फोन करके राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली की छात्राओं के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू करने के लिए कहा और परिवहन मंत्री एवं विभाग तक यह बात पहुंचाई। जिसके फलस्वरूप आज से महाविद्यालय परिसर तक एक स्पेशल बस चलना शुरू हो गई जिसपर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। छात्राओं ने बस चालक और संवाहक का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। वहीं सभी ने बस संचालन शुरू करवाने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले मंत्री राजेश नागर से मुलाकात कर उनका भी आभार जताया।

इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नई स्पेशल बस सेवा शुरू होने से छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी और उनके पैसे एवं समय की बचत हो सकेगी जिसका इस्तेमाल है शिक्षा को प्राप्त करने में करेंगी। हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर व्यक्ति तक उच्च शिक्षा पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास बनाने में जुटी है। इसके लिए हम सब मिलकर काम कर रहे हैं जिसमें हमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य अर्चना वर्मा ने उम्मीद जताई कि नई बस सेवा शुरू होने से नई शैक्षणिक क्षेत्र में और भी अधिक छात्राएं यहां प्रवेश लेने के लिए प्रेरित होंगी।


Related posts

ऑल प्राईवेट स्कूल संघ ने कुलभूषण शर्मा का स्वागत कर अपनी समस्याएं रखी

Metro Plus

रोटरी क्लब ग्रेस ने अग्रवाल कॉलेज में किया 500 से अधिक लड़कियों का किया गया एनीमिया टेस्ट

Metro Plus

आयशर स्कूल में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित

Metro Plus