Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

शासन-प्रशासन-विधायक के खिलाफ बिल्डर/प्रोपर्टी डीलर लॉबी एकजुट, कुलदीप चोपड़ा को बनाया प्रधान!

नरेश चावला को हटाकर कुलदीप चोपड़ा उर्फ बब्बू को बनाया नया प्रधान या फिर………
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Badkhal, 3 मई:
बिल्डर फ्लोर की स्टिल्ट पार्किंग में अवैध रूप से चूहा/बच्चा फ्लेट्स, दुकानें और चौथी मंजिल बनाने और बेचने पर हुई प्रशासन की सख्ताई तथा उनकी रजिस्ट्री बंद होने से बडख़ल के बिल्डर/प्रोपर्टी डीलर एकजुट हो शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं, खासकर विधायक धनेश अदलखा के। इसके लिए इन्होंने लॉबिंग शुरू कर दी है।

विधायक और प्रशासन के आदेशों से बिलबिलाए बडख़ल के कुछ बिल्डरों/प्रोपर्टी डीलरों ने वीरवार को गोल्फ क्लब में एक मीटिंग की। इस मीटिंग में इन डीलरों ने प्रधान नरेश चावला को हटाकर कुलदीप चोपड़ा उर्फ बब्बू को अपना नया प्रधान चुन लिया। सभी बिल्डर/डीलर्स ने कुलदीप चोपड़ा उर्फ बब्बू को प्रधान बनने पर बुके आदि देकर मुबारकबाद भी दे दी।

अब यहां सवाल यह उठ रहा है कि बडख़ल के प्रोपर्टी डीलरों ने कोई नई एसोसिएशन बनाकर कुलदीप चोपड़ा को उसका प्रधान बनाया या फिर उस पुरानी फरीदाबाद बडख़ल प्रोपर्टी डीलर्स एसोसिएशन का जिसके प्रधान नरेश चावला 2017 यानि पिछले कई साल से चले आ रहे हैं, उनको हटाकर कुलदीप चोपड़ा को प्रधान बनाया गया है। इसको लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है। वैसे भी नरेश चावला उक्त मीटिंग में मौजूद भी नहीं थे जिसमें कुलदीप चोपड़ा को एसोसिएशन का प्रधान बनाया गया।

इस मामले में नरेश चावला का कहना है कि शहर में एसोसिएशन और प्रधान बनते रहते हैं। चावला के मुताबिक वे अब भी प्रधान हैं और कुलदीप चोपड़ा दूसरी एसोसिएशन के प्रधान हैं। पर उनको हटाने-ना-हटाने को लेकर वो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे थे।

वहीं नरेश चावला वाली उक्त इस एसोसिएशन के रजिस्ट्रार सोसायटी से रजिस्ट्रेशन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि एसोसिएशन रजिस्ट्रर्ड है या नहीं? इस बारे में जब एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन को लेकर नरेश चावला से पूछा गया तो उनका कहना था कि उनकी एसोसिएशन रजिस्टर्ड है। तो ऐसे में यहां सवाल यह उठता है कि अगर एसोसिएशन रजिस्टर्ड है तो फिर एकाएक मीटिंग बुलाकर कैसे बिना किसी AGM के किसी को प्रधान बनाया या हटाया जा सकता है। हालांकि उक्त मीटिंग में लगभग वो सभी बिल्डर/डीलर्स मौजूद थे जोकि नरेश चावला के प्रधानी वाली एसोसिएशन में थे और कर्ता-धर्ता भी।

वहीं मैट्रो प्लस द्वारा इस संबंध में एक पोस्टर वायरल करने के बाद पीएस माटा नामक एक डीलर ने मैट्रो प्लस को दो फोटो भेजी हैं जिसमें नरेश चावला और पूर्व महासचिव भाटिया नए प्रधान कुलदीप चोपड़ा को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद देते नजर आ रहे हैं। उनके कहने का अभिप्राय यह था कि कुलदीप चोपड़ा को किसी नई एसोसिएशन का नहीं बल्कि नरेश चावला को हटाकर नया प्रधान बनाया गया है।

अब कुलदीप चोपड़ा प्रधान बनकर बिल्डर फ्लोर की स्टिल्ट पार्किंग में अवैध रूप से चूहा/बच्चा फ्लेट्स, दुकानें और चौथी मंजिल बनाने और बेचने पर हुई प्रशासन की सख्ताई तथा रजिस्ट्री बंद होने पर शासन-प्रशासन और विधायक के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं, ये देखने वाली बात हैं।

फिलहाल तो बडख़ल विधानसभा में बिल्डर फ्लोर की स्टिल्ट पार्किंग में अवैध रूप से चूहा/बच्चा फ्लेट्स, दुकानें और चौथी मंजिल बनाने और बेचने पर हुई प्रशासन की सख्ताई तथा रजिस्ट्री बंद होने का यह मामला गर्माया हुआ है जिसके चलते ही शायद डीलरों ने नरेश चावला को प्रधान पद से हटा दिया है।


Related posts

Manav Rachna में इनोवेशन समिट कार्यक्रम में 18 डेंटल कॉलेजों से सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया।

Metro Plus

रोटरी क्लब संस्कार ने धूमधाम से मनाई अपनी Thanks Giving

Metro Plus

मानव जीवन अमूल्य है, हमें इसे सार्थक बनाना चाहिए न कि व्यसन लेकर बर्बाद: बी.के.पूनम

Metro Plus