Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का डबुआ मंडी की गंदगी को दूर करने का अभियान जारी!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 4 मई: प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल रविवार यानि 4 मई को NIT स्थित डबुआ मंडी फरीदाबाद आ रहे हैं। जिसके लिए निगम प्रशासन ने अपनी तरफ से की जा रही तैयारियां लगभग पूरी कर दी हैं। दो दिन से अचानक हुई बेमौसमी बरसात ने सफाई व्यवस्था को खराब किया था लेकिन निगम प्रशासन इस बरसात के दौरान भी सफाई अभियान में लगा रहा।

नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के आदेश पर सफाई कर्मचारियों ने पूरे संसाधनों से सफाई अभियान चलाया और आज लगभग सफाई का कार्य पूरा हो गया।

निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल के नेतृत्व कार्यकारी अभियंता पदम भूषण, एसडीओ सुरेंद्र हुड़ा, एसडीओ अमित चौधरी, एसडीओ खेमचंद सफाई निरीक्षक बिशन तेवतिया की देख-रेख में सफाई अभियान चलाया गया। आस-पास के सभी नालों की सफाई और अतिक्रमण को हटवाकर व्यवस्था दुरूस्त की गई।

गौरतलब है कि फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में यह जन आभार रैली आयोजित की जा रही है। एनआईटी से विधायक सतीश फागना और नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने वीरवार को अधिकारियों के साथ रैली स्थल का निरीक्षण किया था और सफाई के निर्देश दिए थे। उसके बाद से सब्जी मंडी की सफाई शुरू कर दी गई थी। सब्जी मंडी में आस-पास के इलाके को भी साफ किया गया है। नगर निगम द्वारा हैलीपैड के स्थल के अलावा उसके आस-पास भी सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया गया है।


Related posts

हरियाणा में दम तोड़ता नजर आ रहा है चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण/टिकट देने का प्रधानमंत्री मोदी का सपना!

Metro Plus

बीके हाई स्कूल के छात्रों ने वार्षिकोत्सव समारोह में जमकर धमाल मचाया

Metro Plus

शनिवार से आठ दिन बंद रहेंगे बैंक जल्द निपटा ले जरूरी काम

Metro Plus