Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स-डे।

इस तरह के उत्सव युवा शिक्षार्थियों के सामाजिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करते हैं: उमंग मलिक

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 10 मई: मां के महत्व को पहचानने और मां व बच्चे के बीच के अटूट बंधन को संजोने के लिए मदर्स-डे के अवसर पर फरीदाबाद मॉडल स्कूल में एक कार्यक्रम का आयेाजन धूमधाम से किया गया।

इस अवसर पर कई इनडोर गतिविधियों भी की गई। FMSians ने अपनी माताओं के साथ मिलकर विभिन्न वस्तुएं तैयार की और गीत, रोल प्ले, कविताएं, नृत्य आदि जैसे मधुर और जीवंत प्रदर्शनों के साथ अपना आभार व्यक्त किया। छात्रों के प्रदर्शन ने माताओं के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में खुशी के आंसू ला दिए। मां और बच्चे के टीम वर्क का जश्न मनाने के लिए रोमांचकारी और रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया। बच्चों को अपनी माताओं का उत्साहवर्धन करते और पुरस्कार जीतते देखना एक सुखद अनुभव था।

इस आयोजन को और भी यादगार बनाने और माताओं के अथक प्रयासों को मान्यता देने के लिए, विद्यार्थियों ने ‘एक पौधा मां के नाम’ पहल के तहत अपनी माताओं को पौधे भेंट किए। इस पहल का उद्वेश्य पेड़ों और धरती मां की रक्षा करने की शपथ लेना और माताओं के अथक प्रयासों को मान्यता देना था।

इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर उमंग मलिक ने माताओं को धन्यवाद दिया और कहा………….

मां की ममता में देखो

कितना दम है

दुनिया भर की हर उमंग

उसके आगे कम है!!!!!

उन्होंने इस बेहतरीन कार्यक्रम के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने इस तथ्य को दोहराया कि इस तरह के उत्सव युवा शिक्षार्थियों के सामाजिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।


Related posts

माता कूष्माडा ने ही की है संसार की रचना: जगदीश भाटिया

Metro Plus

MREI में रिसैटलमैंट ट्रेनिंग के तहत रिटेल मैनेजमेंट एंड सप्लाई चेन प्रोग्राम का हुआ समापन

Metro Plus

बदला-बदला हुआ नजर आएगा इस बार सूरजकुण्ड मेला: डा० सुमिता मिश्रा

Metro Plus