Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

समय आने में पर मां सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की भूमिका निभा सकती हैं: राजीव जेटली

ग्रेटर फरीदाबाद, 10 मई: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौंडा में मदर्स-डे का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे अधिकतर बच्चों की माताओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी बेहतर उपस्थिति दर्ज कर पुरस्कार प्राप्त किए। इस दौरान इन माताओं के साथ स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के विकास और शिक्षा को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर जहां मां की महत्ता के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई, वहीं विद्यालय में दी जा रही वर्तमान सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने की। कार्यक्रम में छात्राओं को सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह द्वारा देश के लिए निभाने वाली उनकी भूमिका की महत्ता के बारे में बताकर मोटिवेट भी किया गया।

इस कड़ी मेंं राजीव जेटली ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विद्यालय में उपस्थित माताओं, अध्यापक व विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टॉफ को संबोधित करते हुए राजीव जेटली ने कहा कि इससे पहले वे यहां इस विद्यालय के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे थे। उस समय विद्यालय की तरफ से वादा किया गया था कि छात्राओं को नि:शुल्क दाखिला दिया जाएगा। जिस वादे पर आज भी विद्यालय खड़ा हुआ है, यह अपने आप में गौरव की बात है। वहीं उन्होंने मुख्य रूप से माताओं के मोटिवेशन के लिए रखे गए मदर्स-डे कार्र्यक्रम की खुले दिल से प्रशंसा की।

इसी क्रम में विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि मां ही सबसे पहली गुरू होती है। इसलिए बच्चों की मां को उनके करियर और विकास पर ध्यान देना चाहिए कि बच्चा क्या चाहता है, उसकी रूचि किस विषय में है, तभी वे बच्चों को सही मार्गदर्शन दे पाएंगी। बच्चों के संस्कार, विकास के लिए माता-पिता का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मां का आंचल स्वर्णिम होता है। लेकिन जब बात देश के लिए हो तो वह वहां भी सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह जैसा रूप भी वे निभा सकतीं हैं।

वहीं स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने मां की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मां प्राथमिक गुरू के साथ बच्चे की देखभाल करती है। बच्चे के आहार से लेकर उसके स्वास्थ्य व स्वच्छता का ध्यान रखती है।

जबकि विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा मलिक ने कहा कि सभी माताएं अपने बच्चों पर गहरी नजर रखें उनको मजबूत बनाने के लिए शौर्य और बलिदान की कहानी सुनाएं, ताकि वे अपने परिवार के साथ देश का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की तरफ से मुख्य अतिथि राजीव जेटली को चेयरमैन धर्मपाल यादव ने शॉल पहनाकर तो शम्मी यादव ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जबकि प्रधानाचार्य रेखा मलिक ने विद्यालय में पहुंचे अतिथिगणों व माताओं का आभार व्यक्त किया।

format: 0; filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; runfunc: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:0.0000,0.0000; brp_del_sen:0.0000,0.0000; motionR: 0; delta:1; bokeh:1; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 13107200;cct_value: 0;AI_Scene: (0, 0);aec_lux: 140.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 44;


Related posts

Delhi Scholars Internatinal स्कूल में किया गया अलंकरण समारोह का आयोजन

Metro Plus

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आत्मनिर्भर भारत थीम के साथ बिजनेस समिट की गई।

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

Metro Plus