Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 मई: FMS के विद्यार्थियों ने CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 12वीं में अंकुश झा ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मान्या गुप्ता ने 95 प्रतिशत, रियांशी ने 92.2 प्रतिशत, कनिष्क धनकर ने 91.8 प्रतिशत और हरमन कौर ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बिजनेस स्टडीज में मान्या गुप्ता और कनिष्क धनकर ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रियांशी ने 98 प्रतिशत और हरमन कौर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
रसायन विज्ञान में अंकुश झा ने 99 प्रतिशत और साक्षी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गणित में अंकुश झा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अकाउंटेंसी में हरमन कौर ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। भौतिकी में अंकुश झा ने 96 प्रतिशत और साक्षी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी में आदर्श प्रताप सिंह ने 98 प्रतिशत तन्वी भारद्वाज, शिवेंद्र शिवम झा और सोनाली मौर्य ने 96 प्रतिशत और मोहित ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।
अर्थशास्त्र में मान्या गुप्ता ने 97 प्रतिशत, शारीरिक शिक्षा में आदित्य कुमार झा ने 99 प्रतिशत और मान्या गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। कंप्यूटर में अंकुश झा ने 95 प्रतिशत के साथ टॉप किया। 10वीं कक्षा में वैष्णवी झा ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया, उसके बाद जाह्नवी शुक्ला ने 96.8 प्रतिशत, पीयूष अशनोरा ने 95.5 प्रतिशत, कशिश यादव ने 94.7 प्रतिशत, याशिका हंस ने 94.3 प्रतिशत अंक हासिल किए। अंश सिंह ने 92.2 प्रतिशत और सक्षम रावत ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए।
साइंस में संजय डी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया, वैष्णवी झा और सक्षम रावत ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए, जानवी शुक्ला और कशिश यादव ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए, पीयूष अशनोरा और यशिका हंस ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए और नीशिता ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। गणित में वैष्णवी झा, पीयूष अशनोरा और संजय डी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया।
वहीं सामाजिक विज्ञान में वैष्णवी झा और याशिका हंस ने 98 प्रतिशत, जानवी शुक्ला ने 97 प्रतिशत, पीयूष अशनोरा ने 95 प्रतिशत के साथ टॉप किया। अंग्रेजी में वैष्णवी झा, जानवी शुक्ला, अंश सिंह, हरिन्या आनंद और यश मौर्य ने 97 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया, कशिश यादव ने 96 प्रतिशत, पीयूष अशनोरा, स्कशम रावत, प्रतीक्षा, दीया कुमारी परियार, अर्पिता और अनीश दाश ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।
हिंदी में जानवी शुक्ला ने 96 प्रतिशत के साथ टॉप किया। कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीयूष अशनोरा, शालिनी मिश्रा, यश मौर्य, शैलजा, संजय डी और जानवी शुक्ला ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए, सक्षम रावत, अनीश दाश, श्रूति पटेल, वैष्णवी झा, कशिश यादव, याशिका हंस और नीशिता ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए अंश सिंह ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए, सिद्धांत श्रीवास्तव, प्रियांशु कुमार, तान्या कुमारी, लक्ष्य चावला, दीया कुमारी परियार और मीनल ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रतीक्षा, हरिन्या आनंद ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। हर्षित शर्मा ने 96 प्रतिशत, आकाश साह, देवज मारवाह और नमन शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता का ध्वज फहराया।

CBSE बोर्ड परीक्षा में 10वीं कक्षा में 101 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 12वीं कक्षा में 51 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
इस खुशी के मौके पर निदेशक उमंग मलिक व अकादमिक निदेशक शशि बाला ने इस परीक्षा परिणाम को विद्यार्थियों और शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम बताया तथा सभी उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया।









