Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

NIT-5 में Xtraa Sales के बराबर वाली बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रहने वाले काला को किसने मारा, पढ़े पूरी खबर!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 19 मई: आज दिन में NIT-5 में एक जिम की छत पर जब शव मिला तो NIT की पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा आस-पास के कैमरों को खंगालने का काम किया गया।

हरीश नरवत वासी खेड़ी कला फरीदाबाद ने पुलिस थाना एनआईटी में दी शिकायत में बताया कि उसने जिम के लिए NIT-5 में 5K/117 का प्रथम व द्वितीय तल करीब 4 साल से सतीश भाटिया से किराए पर लिया हुआ है। बिल्डिंग में मलिक ने सहदेव उर्फ काला को चौकीदार रखा हुआ है। वह दिन में रिक्शा चलाता है तथा रात के समय बिल्डिंग में चौकीदार का काम करता है। एक लड़का राजीव हमारे जिम में दिन के समय सफाई का काम करता है कभी कभार रात के समय इसी बिल्डिंग में रूक जाता है। 18 मई को रात के समय चौकीदार सहदेव व राजीव दोनों बिल्डिंग की छत पर रूके हुए थे और जिन्होंने शराब पी। दोबारा शराब लाने को लेकर उनका आपस में झगड़ा हो गया और राजीव ने ईट उठाकर सहदेव उर्फ काला के सिर पर मारी। जिससे सहदेव छत पर ही गिर गया। इसके बाद राजीव ने सहदेव को छत से उठाकर नीचे फेंक दिया, जिससे सहदेव की मृत्यु हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी राजीव कुमार वासी राधा कृष्ण मंदिर, गांधी कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद को काबू कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।


Related posts

Delhi Scholars स्कूल में चन्द्रयान-2 की वीडियो दिखाकर छात्रों को किया गया प्रेरित

Metro Plus

Dr. Sumita Misra addressing a press conference organized to announce the 3rd edition of Chandigarh

Metro Plus

एनएसयूआई फरीदाबाद की मुहिम लाई रंग मिला छात्रों को दाखिला: अत्री

Metro Plus