Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जिले में अवैध खनन करने वालों पर होगी अब सख्त कार्यवाही: साहिल गुप्ता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 22 मई: हरियाणा सरकार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य खनन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को जड़ से खत्म करना है। एडीसी साहिल गुप्ता ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए।

एडीसी साहिल गुप्ता ने जिले में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही करने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी निगरानी करें और अवैध खनन करने वालों की शिकायतों और सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही अवैध रूप से ओवरलोडिंग को लेकर भी सख्ती से पेश आकर चालान करना सुनिश्चित करें। जिले में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ संबंधित क्षेत्र के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से पेश आकर नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें।

एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने इलाकों में अरावली, यमुना नदी तटीय और मैदानी क्षेत्रों में अवैध खनन गतिविधियों को लेकर पूर्णत: सतर्कता बरते।

बैठक में जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान, आरटीओ सचिव मुनीश सहगल, एसीपी क्राइम अमन यादव, एसीपी विनोद कुमार, प्रदूषण नियंत्रण व वन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।



Related posts

6 लाख 34 हजार रूपए की लागत से चौपाल का उद्घाटन

Metro Plus

जीत पर पगलाए पाकिस्तान एंकर ने अपनी मर्यादा भूल PM मोदी को दी चुल्लू भर पानी में डूबने की सलाह

Metro Plus

हर्जा खर्चा को लेकर कोर्ट में जाएगा संगठन: बृजपाल

Metro Plus