Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शहर को स्वच्छ बनाने और घरों को जीरो वेस्ट बनाने की दिशा में आगे आएं आमजन: धीरेंद्र खडग़टा

घर पर ही गीला और सुखा कूड़ा का अलग-अलग डस्टबिन में रखें: निगमायुक्त

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 23 मई: नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने हरियाणा सरकार के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत फरीदाबाद शहर को स्वच्छ बनाए रखने और इसकी सुंदरता बढ़ाने के दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं। इसी को लेकर निगम आयुक्त द्वारा की गई समीक्षा के बाद उन्होंने सभी जोन के ज्वाइंट कमिश्नर और सफाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करें और अपने-अपने एरिया में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे ताकि शहर में कूड़े के ढेर ना लगे।

उन्होंने कहा कि बारिश होने से कूड़े-कचरे के ढेर पर मच्छर आदि विषैले कीट पनपने का अंदेशा बना रहता है, इसलिए हर रोज कूड़ा उठाने वाली टीम पर सभी अधिकारी नजर बनाए रखे।

निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने फरीदाबादवासियों से कहा कि अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने में आमजन का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपील की है कि स्थानीय लोग अपने आस-पास के नाले और नालियों में कूड़े को ना डालें, तभी सरकार का स्वच्छता अभियान सफल हो पाएगा। कूड़े को निश्चित स्थान अथवा कूड़े वाली गाड़ी में डालें। उन्होंने कहा कि घर-घर से कचरा उठाने वाली व्यवस्था को जल्द ही दुरूस्त कर दिया जाएगा, इसके लिए प्रकिया जारी है।

इसके अलावा घर पर ही गीला और सुखा कूड़ा का अलग-अलग डस्टबिन में रखें और अपने घर को जीरो वेस्ट घर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए ताकि आने वाला भविष्य स्वस्थ, स्वच्छ और सुंदर बन सके।

पर्यावरण को लेकर उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग से बचें तभी पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है। जब हम स्वयं जागरूक होंगे और अपने आप-पास के लोगों को जागरूक करेंगे तभी शहर स्वच्छ होगा।


Related posts

डंपिंग यार्ड को शिफ्ट करने को लेकर कांग्रेसियों ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Metro Plus

भाजपा के पिछले दस सालों में की गई लूट और भ्रष्टाचार का अपनी वोट की चोट से जवाब दे जनता: अवतार भडाना

Metro Plus

Manav Rachna International स्कूल के द्वारा एमआरमुन मॉडल यूनाइटेड नैशन्स का हुआ जोरदार सम्मापन

Metro Plus