Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

MCF पार्षदों की समस्याओं को सुन निगमायुक्त ने दिया निराकरण का आश्वासन!

फरीदाबाद विधानसभा के सभी वार्ड पार्षदों ने रखी निगमायुक्त के सामने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 2 जून: MCF नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने फरीदाबाद विधानसभा के पार्षदों के साथ निगम MCF मुख्यालय में बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। पार्षदों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में आने वाली समस्याओं को वह प्राथमिकता के साथ दूर करने का कार्य करेंगे। निगमायुक्त की इस बैठक में वार्ड-14, वार्ड-31, वार्ड-32, वार्ड-33, वार्ड-35, वार्ड-36, वार्ड-37 और वार्ड-39 के पार्षदों के साथ वार्डों के विकास को लेकर चर्चा की गई।

निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने पार्षदों से उनके द्वारा भिजवाए गए विकास कार्यों की फाइलों का स्टेट्स जानते हुए अन्य विकास कार्यों के बारे में डिमांड मांगी है और जो डिमांड दी गई, उन्हें भी सरकार की मंजूरी मिलने के बाद जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों की डिमांडों को हरियाणा सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, उसके बाद जो कार्य मंजूर होंगे उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा।

बैठक में ओल्ड जोन के जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार, पार्षद मुकेश अग्रवाल, पार्षद सचिन शर्मा, पार्षद नरेश नंबरदार, पार्षद नीलम बरेजा, पार्षद शैफाली सिंगला, पार्षद कुलदीप साहनी, पार्षद ज्योति, पार्षद विनोद भाटी और निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में पार्षदों द्वारा रखे गए कुछ बिंदु:-

  • पार्षद सचिन शर्मा ने अपने वार्ड में सीवरेज लाइन डलवाने और सैक्टर सहित वार्ड 35 के सभी पार्कों का सौंदर्करण जैसी मांग रखी।
  • पार्षद नरेश नंबरदार द्वारा अपने वार्ड के स्लम एरिया में विकास कार्य करवाने, अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ वार्ड में नया पार्क बनवाने ओर नए ट्यूबवैल लगवाने जैसी मांग रखी।
  • पार्षद मुकेश अग्रवाल ने ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यीकरण, सभी सैक्टर्स के अंदर सामुदायिक भवनों का सौंदर्यीकरण करवाने जैसी मांग रखी। उन्होंने अतिक्रमण के साथ-साथ खुले में बिकने वाले अवैध मीट पर पाबंदी लगवाने जैसी मांगे रखी।
  • पार्षद कुलदीप सिंह ने सैक्टर-17 एरिया में नए ट्यूबवैल लगवाने, बूस्टरों की सफाई और चारदीवारी के साथ-साथ सैक्टर-15ए पार्क में लाइब्रेरी और पार्क बनवाने जैसी कई मांगे रखी।
  • पार्षद विनोद भाटी द्वारा बसेलवा कॉलोनी में कम्युनिटी सेंटर बनवाने, बाल्मिकी चौपाल का सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने जैसी मांगे रखी।
    ऐसे ही अन्य पार्षदों द्वारा भी अपनी लिखित मांगे बैठक में निगम कमिश्नर के समक्ष रखी गई।

निगम कमिश्नर द्वारा सभी पार्षदों की मांगों पर सभी को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा उनकी मांगे जैसे-जैसे मंजूर होगी, उस दिशा में कार्य किया जाएगा।


Related posts

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल को Academic Shaping लिए ISA दुबई द्वारा सम्मानित किया गया

Metro Plus

शहीदों को सम्मान राशि मिले 5 करोड़: धर्मबीर भड़ाना

Metro Plus

आजादी के शहजादे संस्था ने स्वतंत्रता सैनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती मनाई

Metro Plus