Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीय

छात्र नेता एडवोकेट दिनेश पोसवाल चुने गए युवा कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Palwal News, 17 जून:
वरिष्ठ कांग्रेस नेता फिरे सिंह पोसवाल के छोटे भाई दिनेश पोसवाल एडवोकेट युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष चुने गए है। हाल ही में हरियाणा युवा कांग्रेस के चुनाव संपन्न हुए थे जिसका परिणाम घोषित किया गया है जिसमें एनएसयूआई में अनेक पदों पर रहे छात्र नेता दिनेश पोसवाल ने प्रदेश उपाध्यक्ष पर जीत हासिल की है। प्रदेश अध्यक्ष पद पर प्रदेशभर से 20 युवाओं ने चुनाव लडऩे का नामांकन किया चुनाव लड़ा था। इस जीत पोसवाल ने तमाम प्रदेश भर से वोट डालने वाले युवा साथियों का चुनाव में साथ देने वाले सभी शुभचितकों का धन्यवाद किया है। इसी के साथ दिनेश पोसवाल ने अपनी जीत पर कांग्रेस हरियाणा प्रदेश युवाओं, पलवल के तमाम युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया।

ज्ञात हो की दिनेश पोNSUI पलवल के जिला अध्यक्ष बने थे। इसके बाद 2017 में एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महा सचिव पद पर चुनाव जीते थे। समय-समय पर पोसवाल की सक्रियता को देखते हुए पार्टी में अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से भी नवाजा गया है।

दिनेश पोसवाल ने बताया कि जैसे उन्होंने छात्रों की आवाज को मजबूती के साथ उठाने का काम किया है ऐसे ही आने वाले भविष्य में भी वह छात्र एवं युवाओं के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से लडऩे का काम करेंगे। साथ ही पलवल से जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस योगेश कुमार चुनाव जीते योगेश ने 1208 मत प्राप्त किए ओमप्रकाश बघेल को 533 मत वोट से पीछे किया लीलू कुमारी 227 मत को जिला उपाध्यक्ष प्राप्त हुआ राहुल विधानसभा हथीन से अध्यक्ष युवा कांग्रेस चुने गए है।


Related posts

मानव रचना यूनिवर्सिटी में मनाया गया 69वां कानून दिवस

Metro Plus

निगमायुक्त की सख्ती से पर्यावरण खराब करने वालों पर की जा रही है कार्यवाही।

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन के छात्रों व अध्यापकों ने स्वच्छ भारत अभियान से जुडऩे की शपथ ली।

Metro Plus