Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति का भी माध्यम है: नितिन वर्मा

Dynasty इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 21 जून: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में Dynasty International स्कूल द्वारा योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन का उद्वेश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को योग के महत्व से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में सामूहिक प्रार्थना और सूर्य नमस्कार से हुआ। इसके पश्चात प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न योगासन, कृताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, प्राणायाम का प्रदर्शन किया तथा उनके लाभों को सरल भाषा में समझाया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल नितिन वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति का भी माध्यम है। यदि हम प्रतिदिन कुछ समय योग को दें तो जीवन में संतुलन, एकाग्रता और सकारात्मकता बनी रहती है।

योग दिवस के अवसर पर कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुछ विद्यार्थियों ने योग पर लघु भाषण भी प्रस्तुत किए। जिसमें उन्होंने योग के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक पक्षों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से योग का अभ्यास करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

Dynasty International ने इस दिन को न केवल एक आयोजन के रूप में, बल्कि जीवन में योग को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में मनाया। योग से सहयोग की ओर और सहयोग से समृद्धि की ओर इस भाव को साकार करते हुए विद्यालय ने स्वास्थ्य और संतुलन की ओर कदम बढ़ाया।



Related posts

सिगरेट कंपनियों में निवेश कर एलआईसी ने कमाया करोड़ों का प्रॉफिट

Metro Plus

Make in India – Ease of Doing Business is the key – Niti Aayog

Metro Plus

पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है भाजपा: विकास चौधरी

Metro Plus