Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

संत निरंकारी मिशन के रक्तशिविर में 219 निरंकारी श्रद्धालुओं ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 जुलाई:
सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से सन्त निरंकारी मिशन की ब्रांच सेक्टर-16 स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया। इस शिविर में 219 निरंकारी श्रदालु भक्तों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर का आयोजन प्रात: 9 बजे से आरम्भ होकर दोपहर 1.30 बजे तक चला जिसमें रक्त संग्रहित करने के लिए बीके अस्पताल तथा दिल्ली के रेडक्रॉस से डाक्टरों की एक टीम उपस्थित रही।

सन्त निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर की यह अविरल श्रृंखला वर्ष 1986 से निरंतर जारी है जिसका मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा करना है। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज निरन्तर बाबा हरदेव सिंह जी के इस सन्देश ‘‘रक्त नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए’’ को मानव मात्र हेतु चरितार्थ कर रहे हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां विषम परिस्थिति होने पर रक्त की आवश्यकता निरंतर बढ़ती जा रही है, वही ऐसे समय में निरंकारी मिशन द्वारा इसकी कमी को पूरा करने के लिए वर्ष भर भारत एवं विदेशों के अनेक स्थानों पर रक्तदान शिविरों का अविरल आयोजन किया जाता रहा है। लोक कल्याणार्थ यह पावन सेवा निरंतर जारी है।

इस अवसर पर निरंकारी मिशन के आदरणीय डॉ. दर्शन सिंह मेम्बर इंचार्ज, प्रचार प्रसार, महेश चंद सेक्टर इंचार्ज फरीदाबाद के अतिरिक्त अनेक गणमान्य विशेष अतिथि जिनमें मुख्य रुप से हरियाणा के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, पार्षद सचिन शर्मा, कुलदीप साहनी पार्षद, अशोक गोयल, पंकज सिंगला, पूर्व पार्षद सुभाष आहूजा एवं अन्य महात्मागणों ने सम्मिलित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और मिशन की इस महान सेवा के लिए सराहना की।


Related posts

क्या बंटी भाटिया को मिलेगी बडख़ल से भाजपा की टिकट?

Metro Plus

मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का लाभ उठाने के लिए किसान करवाएं पंजीकरण: उपायुक्त

Metro Plus

जुर्माने को लेकर छात्र ने की आत्महत्या, NSUI ने फूंका बीजेपी सरकार का पुतला 

Metro Plus