Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

तीजोत्सव में तीज क्वीन का खिताब गीता सिंगला ने किया अपने नाम!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़, 20 जुलाई:
अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ की लेडीज विंग द्वारा अग्रवाल धर्मशाला, चावला कॉलोनी में हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में 450 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और तीज क्वीन का खिताब गीता सिंगला ने किया अपने नाम।

उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला एवं महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा लगातार 5वें वर्ष तीज का आयोजन कर भारतीय संस्कृति की पुरातन परंपरा को बनाए रखने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम ट्विंकल गोयल ने गणेश वंदना पर शानदार नृत्य किया। महिलाओं ने “पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ” विषय पर नाटक का मंचन भी किया। नाटक में कविता सिंगला, अंकित सिंगला, छवि बंसल एवं सीमा सिंगला ने मुख्य भूमिका निभाई।

वैभवी एवं रिया ने कृष्ण राधा की सुंदर झांकी प्रस्तुत की। इसके साथ ही राजरानी गोयल, गोल्डी गोयल, सुनीता गुप्ता, नेहा गोयल, सुनीता गोयल, वर्षा मित्तल, पूनम अग्रवाल, सपना सिंगला, कंचन मित्तल एवं संगीता मित्तल ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पूनम गोयल ने मंच संचालन के साथ नाटक का लेखन एवं निर्देशन किया।

समिति के प्रवक्ता ललित गोयल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता रही। दर्शकों में उपस्थित महिलाओं के मध्य से ही एक तय प्रक्रिया का पालन करते हुए फर्स्ट रनर अप गीता गुप्ता, द्वितीय रनर अप सारिका काकरा को घोषित किया गया। वहीं तीज क्वीन का खिताब गीता सिंगला ने अपने नाम किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के विजय मंगला, पंकज सिंगला, घनश्याम मित्तल, सुमित मंगला, राजू मित्तल एवं अन्य सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्री वैश्य अग्रवाल समाज के सहयोग से संपन्न हुए इस तीज कार्यक्रम की उपस्थित महिलाओं के साथ-साथ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल, श्री वैश्य अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भगवानदास गोयल, धौजिया संगठन के प्रधान कैलाश चंद्र गर्ग आदि ने भी भूरी भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम में सेल्फी कोना एवं रोटेटिंग कैमरा पर महिलाओं ने जमकर फोटो खिंचवाई एवं समापन पर स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया।


Related posts

हमारे लिए देश पहले और परिवार बाद में है: राजेश नागर

Metro Plus

शहर की बेटी मोनल कुकरेजा ने उज़्बेकिस्तान में जीते चार पदक, रचा इतिहास।

Metro Plus

भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया: सीमा त्रिखा

Metro Plus