Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

FMS के CBSE टॉपर्स को विपुल गोयल द्वारा सहोदय उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 23 जुलाई: हरियाणा सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में एफएमएस के CBSE टॉपर्स को सहोदय उत्कृष्ट पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में राजेश नागर-खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग मंत्री (हरियाणा सरकार) HPSC और सहोदय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने भी इस खुशी के पल को और भी यादगार बना दिया।

इस अवसर पर FMS के अध्यक्ष रोटेरियन एचएस मलिक और निदेशक, प्रधानाचार्य उमंग मलिक ने छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। इस इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से छात्र प्रेरित हुए और टॉपर्स द्वारा अपनाई गई रणनीतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

यह समारोह CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को सम्मानित करने का एक ईमानदार प्रयास था। इसका उद्वेश्य CBSE स्कूलों के हितधारकों, प्रधानाचार्यों और वरिष्ठ शिक्षकों के अथक प्रयासों को सशक्त बनाना और उन्हें मान्यता प्रदान करना था।


Related posts

श्रीराम अग्रवाल और उनकी टीम ने संभाला रोटरी क्लब फरीदाबाद कॉसमोपोलिटेन का कार्यभार

Metro Plus

गणतंत्र दिवस समारोह में कौन फहराएंगे इस बार तिरंगा? देखें!

Metro Plus

खबरों से कभी समझौता ना करें पत्रकार: रामशरण भाटिया

Metro Plus