Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

राजेश नागर ने दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बन रहे कन्वेंशन सेंटर का जायजा लिया।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridad News, 29 जुलाई
: हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने यहां चल रहे कार्य की सामग्री और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ हुडा के एसई मनोज सैनी भी साथ थे जिन्होंने राजेश नागर को कन्वेंशन सेंटर के निर्माण संबंधी जानकारी दी।

राज्यमंत्री राजेश नागर ने बताया कि यह सेंटर करीब 427 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है जोकि दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर होगा। इसमें 2200, 1000 और 350 लोगों की क्षमता के तीन अलग-अलग हाल होंगे, जिसमें विभिन्न प्रकार के आयोजन हो सकेंगे। इस केंद्र पर बच्चों के लिए गेमिंग सेंटर भी बनाया जाएगा। वहीं करीब 1000 कार की पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।

राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बन जाने के बाद ग्रेटर फरीदाबाद की तरफ बड़े उद्यमियों का रुख होगा जिसका लाभ हमारे क्षेत्र को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस कन्वेंशन सेंटर पर आने वाले समय में बड़े-बड़े एकेडमिक्स और इंस्टीट्यूशनल कार्यक्रम होंगे जिससे लोगों की कनेक्टिविटी फरीदाबाद के साथ जुड़ेगी।

उन्होंने बताया कि आज विकास कार्यों का जायजा लिया है और व्यवस्थाओं के बारे में जरूरी निर्देश अधिकारी व ठेकेदार को दिए गए हैं। राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आज वह कार्य हो रहे हैं जो कभी सोचे नहीं गए थे। तिगांव विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से हो रहा है। वह हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्र में विकास करवा रहे हैं। यही कारण है कि हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार को प्रदेश में तीसरी बार मौका दिया है जो कि अभूतपूर्व है।



Related posts

धन वास्तव में किसी भी उद्योग के लिए सबसे आवश्यक पहलू है: मल्होत्रा

Metro Plus

DM डॉ. गरिमा मित्तल ने कोरोना रोकने के लिए उठाए कड़े कदम, जारी की गाईडलाईन!

Metro Plus

रोटेरियन संजीव सूद के पिताजी की रस्म पगड़ी सोमवार, 15 जुलाई को

Metro Plus