Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

राजेश नागर के नेतृत्व में देश के शहीदों के सम्मान में निकली गई विशाल तिरंगा यात्रा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 11 अगस्त: हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि देश के अमर शहीदों एवं बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा यात्रा से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता क्योंकि यह तिरंगा हमें उनके बलिदान की हर पल याद दिलाता है। वह यहां आगरा चौक से पल्ला पुल तक निकली विशाल तिरंगा यात्रा में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने बताया कि यह मात्र तीन रंग का झंडा नहीं है बल्कि हमारे देश का स्वाभिमान है। आज यह झंडा पूरी दुनिया में भारत की पहचान है लेकिन यह हमें असंख्य बलिदानों के बाद प्राप्त हुआ है और हमें इसके सम्मान को बनाकर रखना है। यही याद दिलाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह समय देश की स्वतंत्रता का जश्न मनाने का है लेकिन हमें स्वतंत्रता प्रदान करने वाले अमर शहीदों के शौर्य और उनके बलिदान को भी याद रखना होगा। हमें देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने वाले हमारे सैनिकों के शौर्य को भी याद रखना होगा।

मंत्री राजेश नागर के नेतृत्व में आगरा चौक से लेकर पल्ला पुल के नजदीक उनके कार्यालय तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने हाथों में तिरंगे झंडे लेकर भागीदारी की। इस दौरान देशभक्ति गीतों की धुनों पर युवाओं को झूमते देखा गया और उनका जोश हाई था।

इस अवसर पर पार्षद सरोज शीशराम अवाना, पार्षद प्रदीप टोंगर, पार्षद लाल मिश्रा, पार्षद सीमा सुमंत चंदेल, पार्षद संजीव कुमार, मुकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकेश झा, मंडल अध्यक्ष सुधीर मेहता, अमित भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष कृष्ण पहलवान, अजय प्रताप भड़ाना, भुवन भाकुनी, सतपाल दायमा, लोकेश बैंसला, उमेश ठाकुर, रवि नंबरदार, जीतू रेक्सवाल, सुंदर कसाना, अजब चंदीला, भूपेंद्र शर्मा, भूपेंद्र चौधरी, ग्रीवेंस मेंबर देवेंद्र अग्रवाल, उत्कर्ष गर्ग, प्रदीप नंबरदार, सतीश श्रीवास्तव, सरपंच धर्म सिंह, रूपा कुमारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Related posts

खुले में शराब की तस्करी पर लगाम लगाई जाए: परमिता चौधरी

Metro Plus

नए पाठ्यक्रमों की जरूरतों को ध्यान में रखकर होगा ढांचागत विकास: प्रो० दिनेश कुमार

Metro Plus

गणतंत्र दिवस पर निकाली जाएंगी 10 झांकियां: सतबीर मान

Metro Plus