Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अब शहर की सड़कों पर नहीं दिखेंगे बेसहारा पशु! जाने क्या करने जा रहा है निगम?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 18 अगस्त: नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के दिशा निर्देशों पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० नीतीश परवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा बेसहारा पशुओं को पकडऩे के आगे आने वाली संस्थाओं के लिए रेट ए टेंडर की प्रक्रिया के तहत तय कर दिए गए हैं।

निगम क्षेत्र में पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में ले जाने का कार्य करनी वाली संस्थाओं के सहयोग से जल्द ही शहर को बेसहारा पशुओं और बेसहारा गौ वंश से मुक्त किया जायेगा।

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० नितीश परवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा जारी किए गए नए रेट के साथ निगम की शर्तों को पूरा करने वाली संस्थाएं इस कार्य में आगे आ सकती है। उन्होंने कहा कि शहर से बेसहारा पशु और सड़कों पर घूमने वाले गोवंश को गौशालाओं तक पहुंचाने का कार्य जल्द ही बड़े स्तर पर शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक बेसहारा गाय को पकडऩे पर 1100 रूपए, नदी बैल को पकडऩे के लिए 1200 रूपए, बछड़े को पकडऩे के लिए 800 एवं उत्तेजित एवं अन्य सिक पशुओं को पकडऩे के लिए 1300 रूपए तय किए गए हैं।

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० नीतीश परवाल ने जानकारी दी की फिलहाल नगर निगम में उपरोक्त रेट के अनुसार दो संस्थाएं आगे आई हैं जो निगम के साथ इस कार्य को करेंगे, उन्होंने कहा कि यदि अन्य कोई भी संस्था भी उपरोक्त दरध्रेट और निगम की शर्तों को पूरा करती है तो वह भी नगर निगम कार्यालय पहुंचकर निगम आयुक्त अथवा स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल नगर निगम की दो गाड़ी इस कार्य में लगी हुई है और संस्थाओं द्वारा निगम के साथ जुडऩे के बाद यह संख्या छह से ज्यादा हो जाएगी और बेसहारा आवारा पशुओं को सड़कों से हटाकर गौशाला में पहुंचाया जाएगा।


Related posts

QRG Hospital के डॉ०प्रबल रॉय के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज करने को लेकर कृष्णपाल गुर्जर को सौंपा ज्ञापन

Metro Plus

Polio Free भारत बनने को लेकर Rotary आज निकालेगी विशाल Polio Awareness Rally

Metro Plus

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2 करोड़ घर बनाने का निर्णय एक क्रांतिकारी कदम: राज कुमार वोहरा

Metro Plus