समस्याओं को दूर करने के लिए हर वार्ड में खुद जाएंगे निगमायुक्त
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 19 अगस्त: नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने आज नई पहल करते हुए वार्ड-28 में अधिकारियों की टीम के साथ दौरा किया।
इस मौके पर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने धरातल पर चल रही विकास कार्यों की योजनाओं का स्टेटस मौके पर पहुंचकर देखा वही अतिक्रमणों को लेकर भी सोमवार से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने मौके पर समस्याओं को सुना और ग्रामीणों को आश्वासन दिया की उनकी समस्याएं को दूर किया जाएगा।
एक-एक करके सभी वार्डो का किया जाएगा दौरा: धीरेंद्र खडग़टा
फरीदाबाद के नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने नई पहल करते हुए फरीदाबाद के तमाम वार्डो का दौरा करने का अभियान शुरू किया है। ताकि हर वार्ड में, समस्याओं की जानकारी के साथ-साथ धरातल पर चल रही योजनाओं के विकास कार्यों की जानकारी ली जा सके तथा जहां-जहां एंक्रोचमेंट अतिक्रमण है उन्हें भी चिन्हित कर कार्यवाही की जा सकें। हर वार्ड में जाकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा, जिसके चलते आज वार्ड नंबर-28 में अपनी टीम के साथ पहुंचे थे जहां उनके साथ एक्सईएन महेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० नीतीश परवाल, एसडीओ पंकज संबंधित जेई सुमित, सफाई जॉन इंचार्ज ओमप्रकाश भी मौजूद रहे।
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि आज वार्ड नंबर-28 से उन्होंने विशेष अभियान की शुरूआत की है और यहां मंत्री के रिप्रेजेंटेटिव वार्ड पार्षद मौजूद रहे। हमने अपनी टीम के साथ जहा एंक्रोचमेंट है, और योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों का क्या स्टेटस है तथा क्या-क्या समस्याएं हैं उनके बारे में जानकारी ली जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं और अगले हफ्ते से निशान देही करके एंक्रोचमेंट पर कार्यवाही की जाएगी साथ ही जो योजनाएं धरातल पर हैं उनके ऊपर तेजी से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को हटाने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में पार्क, स्टेडियम, पानी की बेहतर निकासी, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त किया जाएगा, इसके अलावा गांव मवई स्थित गौशाला का शेड जल्द बनवाया जाएगा।
इस अवसर पर वार्ड के पार्षद उमेश शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि आज हमारे वार्ड में नगर निगम कमिश्नर, एक्सईएन और तमाम एसडीओ और जेई ने हमारे गांव का और इलाके का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां उनके इलाके में एंक्रोचमेंट है उन्हें दिखाया गया है साथ ही, जो कॉलोनियां अभी तक नियमित नहीं हुई है उनका दौरा भी करवाया गया है ताकि ये कॉलोनियां जल्द पास हो सकें, उन्होंने बताया कि हमने कमिश्नर से दो कंयुनिटी सेंटर और स्टेडियम की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह पहले कमिश्नर हैं जो हर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं इससे जनता में भी खुशी की लहर है।

इस मौके पर वार्ड के पार्षद उमेश शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद में जब से नगर निगम का गठन हुआ है ऐसा पहली बार है जब किसी कमिश्नर ने प्रत्येक वार्ड में जाकर वहां की वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी लेने और उन समस्याओं को दूर करने का बीड़ा उठाया है। जिसे लेकर लोगों में हर्ष की लहर है और उम्मीद है कि आप अब उनके वार्ड के अंदर समस्याएं दूर होगी और विकास कार्य तेज होंगे।
इस मौके पर ग्रामीण बुधराम शास्त्री, मास्टर राम रतन, जवाहरलाल, सुनील, मुकेश शर्मा शिवकुमार सहित तिलपत गांव की सरदारी मौजूद रही।

