Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
ग्रेटर फरीदाबाद, 22 अगस्त: सैक्टर-88 स्थित दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में हेड बॉय इवान राठौर, हेड गर्ल साराह इमाम, वाइस हेड बॉय जिशान खान व वाइस हेड गर्ल देवश्री, स्पोर्टस कैप्टन साहिबदीप सिंह, वाइस स्पोर्टस कैप्टन चिराग शर्मा और चारों सदनों के कैप्टन, जिविका सिंह-चिनाब सदन, रियांशी जैन-झेलम सदन, अयान तवंर-रावी सदन व लक्षिता कृष्णनानी-सतलुज सदन के लिए नियुक्त किए गए। इनके अलावा कैप्टन, वाइस कैप्टन तथा डिसिप्लिन कैप्टन भी नियुक्त किए गए।
समारोह का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल तथा निदेशक प्रयास दलाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। नव-चयनित छात्रों ने भी अपनी कृतज्ञता अभिव्यक्त करते हुए अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर चेयरमैन टीएस दलाल ने अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए छात्रों को समझाया कि वे अपने पद की गरिमा, विद्यालय के मान-सम्मान, अनुशासन और गौरव को बढ़ाने के लिए सर्वदा प्रयासरत रहें।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रयास दलाल ने कहा कि पद के साथ खुद के प्रति, अपने स्कूल और साथियों के प्रति जिम्मेदारी भी आती है और संघर्ष मंजिल को हासिल करने में मदद करता है। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।