मौजूदा लागू व्यवस्था अनुसार हरियाणा में 2018 IAS बैच वर्ष तक के अधिकारी जिला उपायुक्त पद पर तैनात: एडवोकेट हेमंत
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Chandigarh, 24 अगस्त: एक लम्बे इंतजार और कोर्ट की लड़ाई जीतने के बाद हरियाणा में HCS से प्रोमोट होकर IAS बने अधिकारियों में DC तैनात होने की होड़ सी लग गई है और उससे के लिए लॉबिंग भी शुरू हो गई है। बता दें कि केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा इसी माह 4 अगस्त को हरियाणा सिविल सेवा-कार्यकारी शाखा (HCS-EB) से IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) में प्रोमोट हुए कुल 15 अधिकारियों को गुरूवार 21 अगस्त को IAS में वरिष्ठता अर्थात बैच वर्ष आवंटित कर दिया गया है। विवेक पदम सिंह को वर्ष 2014, डॉ. मुनीष नागपाल को वर्ष 2016, महेद्रपाल, सतपाल शर्मा एवं सुशील कुमार-1 को वर्ष 2017, वर्षा खंगवाल, वीरेंदर सिंह सहरावत, सत्येन्द्र दुहन, मनीता मलिक, सतबीर सिंह मान, अमृता सिंह, योगेश कुमार और वंदना दिसोदिया को वर्ष 2018 जबकि जयदीप कुमार एवं संवर्तक सिंह खंगवाल को वर्ष 2019 बैच वर्ष आवंटित किया गया है।
इसी बीच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट और प्रशासनिक मामलों के जानकार हेमंत कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 से 2019 बैच वर्ष आवंटित होने के कारण उपरोक्त HCS से IAS में नव-नियुक्त प्रोमोटी अधिकारी हरियाणा के जिलों में उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर-डीसी) के पद जो जिला प्रशासन का सर्वोपरि एवं प्रतिस्थिक पद होता है, पर तैनाती के योग्य बनते हैं एवं ऐसी प्रबल सम्भावना है कि उपरोक्त में से कई अधिकारी DC पद पर लगने के लिए लॉबिंग कर रहे हों।
एडवोकेट हेमंत ने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति IAS अधिकारी बनता है बेशक वह UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित आल इंडिया सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर अर्थात सीधी भर्ती में चयनित होकर IAS बना हो अथवा प्रदेश सिविल सेवा (HCS) से प्रोमोट होकर या गैर-राज्य सिविल सेवा (Non HCS) कोटे से चयनित होकर IAS बना हो, उसकी सबसे पहले यही चाह होती है कि वह जल्द ही अपने प्रदेश के किसी जिले का DC (डिप्टी कमिश्नर) तैनात हो।
बहरहाल हेमंत ने हरियाणा के सभी जिलों में मौजूदा तैनात DC के आधिकारिक रिकॉर्ड का अध्ययन करने के बाद बताया कि वर्तमान में प्रदेश के कुल 22 जिलों में से केवल 5 जिलों में DC के पद पर HCS से पदोन्नत होकर अथवा Non-HCS कोटे से चयनित होकर IAS बने अधिकारी तैनात है। वहीं प्रदेश के 17 जिलों में UPSC की सीधी भर्ती में चयनित होकर IAS नियुक्त हुए एवं जिन्हें हरियाणा कैडर आवंटित हुआ वह बतौर जिलों के DC तैनात हैं। हालांकि हेमंत ने बताया की कुछ वर्ष पूर्व प्रदेश में HCS से प्रमोट होकर IAS बने अधिकारियों का जिले के DC के पदों पर बोलबाला था जो स्थिति गत् कुछ समय में विपरीत हो गयी है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 4 जिलों-सोनीपत, महेंद्रगढ़, पानीपत और फतेहाबाद के DC पद पर तैनात अधिकारी HCS से पदोनत्त होकर जबकि एक जिले पलवल में Non-HCS कोटे से चयनित होकर IAS बने अधिकारी बतौर DC है। इन सभी को IAS में पदोन्नति के साथ ही हरियाणा कैडर अलॉट किया गया था। सोनीपत में 2012 बैच के सुशील सारवान, महेंद्रगढ़ में 2012 बैच के मनोज कुमार-1, फतेहाबाद में 2013 बैच की मंदीप कौर एवं पानीपत में 2013 बैच के वीरेंद्र कुमार दहिया, जो चारों HCS से प्रोमोट होकर IAS बने थे जबकि पलवल जिले में 2016 बैच के हरीश कुमार वशिष्ठ, जो Non-HCS कोटे से IAS बने थे, बतौर DC तैनात हैं।
वहीं प्रदेश के 17 जिलों-अम्बाला में 2012 बैच के अजय सिंह तोमर, यमुनानगर में 2013 बैच के पार्थ गुप्ता, गुरुग्राम में 2013 बैच के अजय कुमार, चरखी दादरी में 2014 बैच के मुनीश शर्मा, हिसार में 2014 बैच के अनीश यादव, फरीदाबाद में 2014 बैच के विक्रम सिंह यादव, पंचकुला में 2014 बैच की मोनिका गुप्ता, जींद में 2015 बैच के मोहम्मद इमरान रजा, कैथल में 2015 बैच की प्रीति, करनाल में 2015 बैच के उत्तम सिंह, सिरसा में 2015 बैच के शांतनु शर्मा, रेवाड़ी में 2016 बैच के अभिषेक मीणा, कुरुक्षेत्र में 2017 बैच के विश्राम कुमार मीणा, झज्जर में 2017 बैच के स्वप्निल रविंद्र पाटिल, भिवानी में 2017 बैच के साहिल गुप्ता, रोहतक में 2018 बैच के सचिन गुप्ता एवं नूंह में 2018 बैच के अखिल पिलानी बतौर DC/उपायुक्त तैनात हैं।
हेमंत ने यह भी बताया कि हालांकि हरियाणा में कुछ वर्षों पहले तक IAS में सामान्यत: 9 वर्ष से 16 वर्ष की सेवा वाले IAS अधिकारी को अर्थात जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड के IAS अधिकारियों को जिले का DC तैनात किया जाता था। हालांकि गत् हालिया वर्षो में 9 वर्षो से कम सेवा वाले IAS अधिकारियों को भी जिले का DC तैनात किया जाता रहा है। वर्तमान में 2018 बैच के दो IAS जबकि 2017 बैच के तीन IAS हरियाणा के अलग-अलग जिलों में बतौर जिला उपायुक्त तैनात हैं।