Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 4-5 अक्टूबर को, 1500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए अभी तक..

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 31 अगस्त:
महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि. द्वारा अपने 25वें सर्वजातीय परिचय सम्मेलन को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में संरक्षक अनिल गुप्ता व प्रधान डॉ. ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 25वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से करेगी।

उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा पहले भी लगातार 24 वर्षों से परम पिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा से सर्वजातीय परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का सफल आयोजन सभी दानदाताओं, पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों के सहयोग द्वारा किए गए हैं जिसके लिए आप सभी बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं।

उसी कड़ी में इस वर्ष भी 25वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 4-5 अक्टूबर को व सर्वजातीय सामूहिक विवाह 9 नवम्बर, 2025 को दशहरा मैदान सेक्टर-16ए में कराया जाएगा। परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन, सेक्टर-19, ,में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 300 पंजीकरण कार्यालय बनाए गए थे जिसमें लगभग 1500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर व अन्य कई प्रकार की प्रोफेशनल डिग्री वाले युवक एवं युवतियां, टीचर, व्यापारी, अपाहिजए विधवा, तलाकशुदा, पढ़े-लिखे, विकलांग व अनपढ़, नौकरी करने वाले युवक-युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

प्रधान ब्रह्म गोयल ने कहा कि परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह आज दुनिया की जरूरत बन गया है क्योंकि इस तेजी से बढ़ते युग में एकल परिवार होने की वजह से आज बच्चों के शादी विवाह बहुत ही मुश्किल कार्य हो गया है। क्योंकि इसका पहला कारण भ्रुण हत्या जिस के परिणाम अब दिखाई दे रहे हैं। दूसरा कारण पढ़ाई-लिखाई और पैसे की भागदौड़ में लोग अपने गांव, कस्बे, शहरों को छोडकऱ अन्य शहरों में जाकर रह रहे हैं जहां पर उनके बच्चों के विवाह के लिए कोई बिचौलिया नहीं मिलता है और आजकल कोई रिश्तेदार भाई बंधु भी किसी की मदद नहीं करना चाहते। तीसरा कारण आजकल कोई भी रिश्ते में समझौता नहीं करना चाहता। इस वजह से आज लडक़ा या लडक़ी जिनकी उम्र 30-35 से 40 साल होना आम बात है, सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व राजनीतिक लोगों से अपील की है कि वे इस नेक कार्य में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कन्याओं की शादी करवाना एक पुण्य कार्य है तथा समाज के लिए सराहनीय योगदान हैं।

मीटिंग में मुख्य रुप से संरक्षक अनिल गुप्ता, राजीव गोयल, प्रधान डॉ. ब्रहम प्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराज गुप्ता, महासचिव भुवनेश्वर अग्रवाल, वीके अग्रवाल, संजीव कुशवाहा, उपप्रधान आरके गौड़ वकील, प्रमोद गोयल वकील, लक्ष्मी नारायण मित्तल, मनोज कंसल, अजय गर्ग बल्लभगढ़, रज्जी गुप्ता, लोकेश गर्ग, विजय बंसल, पवन गर्ग, प्रचार मंत्री. हेतराम कर्दम, प्रचार सचिव. मनीष शर्मा, गिरीश मित्तल, गौरव अग्रवाल, रामगोपाल, राकेश माहौर, बलराज माहौर, प्रदीप गर्ग, हर्ष कुमार गर्ग, पदमचंद बर्फ वाले आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।


Related posts

भाजपा के किस नेता को क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया? पढिय़े।

Metro Plus

BYST अभियान के तहत वूमैन Impowerment की ओर कदम बढ़ाए जाएंगे: मल्होत्रा

Metro Plus

अतिक्रमण करने वालों पर सोमवार से होगी सख्त कार्यवाही, पढ़े पूरी रिपोर्ट!!

Metro Plus