Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 पुलिस कर्मचारियों को पुलिस आयुक्त ने किया सम्मानित!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 1 सितंबर: फरीदाबाद पुलिस कर्मचारियों द्वारा ड्युटी के दौरान सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने पर उनकी हौसला अफजाई के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा उनको सम्मानित किया जाता रहा है। इसी प्रकार सराहनीय कार्य करने वाले प्रधान सिपाही संदीप व सिपाही पुनित कुमार क्राईम ब्रांच सैंट्रल को पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सतेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रशंसा पत्र व 2000 रूपये राशि देकर सम्मानित किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रधान सिपाही संदीप क्राईम ब्रांच सैंट्रल ने धोखाधडी के एक मामले में माननीय अदालत से बेल जंपर चल रहे पिता व बेटे को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, आरोपी विजय कुमार भाटिया वर्ष-2015 व अमित भाटिया वर्ष-2023 से बेल जंपर चल रहे थे। इसी प्रकार थाना B.P.T.P क्षेत्र के अंर्तगत पिता की हत्या करने के एक मामले में एक माह से अधिक समय से फरार चल रहे बेटा व पत्नि को गिरफ्तार कराने में सिपाही पुनित कुमार ने अहम भूमिका निभाई है। सिपाही पुनित ने तकनीकी सहायता से आरोपित मां व बेटे का सुराग लगाकर अनुसंधान अधिकारी को उनकी जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ में सक्रियता और सतर्कता दिखाने वाले पुलिसकर्मी फोर्स की रीढ़ होते हैं। उनके कार्य से न केवल अपराध पर अंकुश लगता है बल्कि आमजन में भी पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत होता है। पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए सम्मानित कर उन्हें भविष्य में भी इसी तरह से लगन और निष्ठा के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया।


Related posts

एनएसयूआई फरीदाबाद की मुहिम लाई रंग मिला छात्रों को दाखिला: अत्री

Metro Plus

मॉडर्न विद्या मंदिर का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा

Metro Plus

शिक्षा के क्षेत्र में नित नई ऊँचाईयों को छू रहा है आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल

Metro Plus