Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 5 सितंबर: हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेशभर में चलाए जा रहे 11 सप्ताह के हरियाणा शहर स्वच्छता महा अभियान को लेकर उपायुक्त विक्रम सिंह एवं नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने संयुक्त रूप से नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि इस 11 सप्ताह तक चलने वाले महा स्वच्छता अभियान में स्वच्छता के मामले में बेहतरीन और सराहनीय कार्य करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले वार्ड व उनके अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जो साप्ताहिक समीक्षा में भी जो वार्ड अच्छा प्रदर्शन करेेंगे उनकी भी प्रशंसा की जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि फरीदाबाद को स्वच्छता में अग्रणी बनाने में हर वर्ग सहभागी बनें।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 11 सप्ताह के इस स्वच्छता अभियान के तहत फरीदाबाद शहर के चप्पे-चप्पे को साफ सुंदर और हरित बनाना सुनिश्चित करें। जिसके लिए आरडब्ल्यूए, वार्ड पार्षदों, औद्योगिक इकाइयों आदि की बैठक लेने के साथ-साथ अपने-अपने वार्डों की विजिट करें और शॉर्ट टर्म और लांग टर्म इश्यू नोट करें और उन्हें संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए आपसी तालमेल से उनका जल्द से जल्द निवारण करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान चलाने उपरांत संबंधित अधिकारी वाट्सएप गु्रप संबंधित पोर्टल और सोशल मीडिया पर अभियान के पहले की और बाद की फोटो अवश्य अपलोड करें।
प्रति सप्ताह दो किलोमीटर एरिया साफ करवाने का टारगेट करें निर्धारित: उपायुक्त
जिला उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत संबंधित अधिकारी प्रति सप्ताह कम से कम दो किलोमीटर का एरिया साफ करवाने का टारगेट निर्धारित करें और जो भी इश्यू हों उनका निवारण करवाएं। उन्होंने कहा शहर में बाधा बन रहे जीवी प्वाइंट को समाप्त किया जाए और उन्हें किसी अन्य जगह पर शिफ्ट करवाएं उन्होंने निर्देश दिए कि नहर वाले पुलों की अच्छी तरह से सफाई करवाएं और पुल के ऊपर लगी रेहडियों को वहां से हटवाएं। उन्होंने प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, डंपिंग पॉइंट्स को व्यवस्थित करने और स्वच्छता अभियान में जन भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया।
सभी के सहयोग से सफल होगा स्वच्छता अभियान: उपायुक्त
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डोर-टू-डोर कूड़ा उठवाना सुनिश्चित करें, और खुले में कूड़ा डालने वालों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। आमजन से आह्वान किया कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठड्ढानों का कूड़ा-कर्कट डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाडियों और निर्धारित जगहों पर ही डालें। इधर-उधर कूड़ा-कचरा न डालें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह एक सामूहिक प्रयास है। जिसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है तभी यह अभियान सफल और इसके बेहतरीन परिणाम सामने आएंगे।
स्वच्छता अभियान को पूरी लगन और मेहनत के साथ सफल बनाएं: आयुक्त
नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी से पूरी लगन और मेहनत के साथ स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जेई और एक्सईएन की डिटेल अपने पास रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत अतिक्रमण हटवाने, शौचालय मरम्मत, डिवाइडर मरम्मत, पौधारोपण करना, ग्रीन बेल्ट रिपेयर, गढ्ढो की मरम्मत, ऑवर फ्लो वाटर की समस्या का निवारण, सड़क मरम्मत, पार्क की सफाई, स्ट्रीट लाइट मररम्मत, मार्केट की सफाई, दीवार पेंटिंग, आदि गतिविधियां करवाई जा सकती हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खुले में कूड़ा-कचरा डालने वालों की मॉनिटरिंग करें तथा स्वच्छता अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा अवश्य करें।
बैठक में ADC सतबीर मान, एचएसवीपी प्रशासक अनुपमा अंजलि, नगर निगम एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा, SDM बडख़ल त्रिलोक चंद, SDM फरीदाबाद अमित कुमार, SDM बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, NIT जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी, CTM अंकित कुमार सहित वार्डों के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।