Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद शहर का हर कोना अब होगा साफ-सुथरा: DC विक्रम सिंह

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 9 सितंबर: हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला फरीदाबाद में उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा 11 सप्ताह का हरियाणा शहर स्वच्छता महा अभियान रफ्तार पकड़ रहा है। हरियाणा शहर स्वच्छता महा अभियान के तहत आमजन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन आदि के सहयोग से फरीदाबाद के वार्ड नंबर 3 की राजीव गांधी कॉलोनी, सैक्टर-55 सैक्टर-24 सोहना रोड़, प्रेस कॉलोनी, सैक्टर-56 ए सैक्टर 23 की जवाहर कॉलोनी, राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़, वार्ड नंबर-38, रामनगर बुस्टिंग स्टेशन, सैक्टर-11 पॉकेट-ए, नंगला गुजरान सहित अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।

शहरवासियों के सहयोग से हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान जन आंदोलन बन गया है। शहरवासी शहर के चप्पे-चप्पे की साफ-सफाई में कड़ी मेहनत और लग्न से जुटे हुए हैं। उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में फरीदाबाद शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लोगों का पूरा समर्थन और सहयोग मिल रहा है, जिससे फरीदाबाद शहर का हर कोना साफ-सुथरा होगा। उपायुक्त विक्रम सिंह स्वच्छता अभियान की स्वयं नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जन भागीदारी के साथ प्रभावी रूप से आगे बढ़ रहा स्वच्छता अभियान:-

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के दिशा-निर्देशन में स्वच्छता अभियान के तहत फरीदाबाद के शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में फरीदाबाद के संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी साफ-सफाई करते हुए आमजन को अपने घरों सहित अपने आस-पड़ौस के घरों के आस-पास भी नियमित रूप से सफाई करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न विभागों की और से अतिक्रमण हटवाने, शौचालय मरम्मत, डिवाइडर मरम्मत, पौधारोपण करना, ग्रीन बेल्ट रिपेयर, गढ्ढो की मरम्मत, ऑवर फ्लो वाटर की समस्या का निवारण, सड़क मरम्मत, पार्क की सफाई, स्ट्रीट लाइट मररम्मत, मार्केट की सफाई, दीवार पेंटिंग आदि गतिविधियों पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्वेश्य लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है। स्वच्छता अभियान जन भागीदारी के साथ प्रभावी रूप से आगे बढ़ रहा है और लोग बढ़-चढ़कर स्वच्छता अभियान में भागीदारी कर रहे हैं। शहर के विभिन्न वार्डों और कॉलोनियों में सफाई कर लोगों को अभियान के साथ जोड़ा जा रहा है और लोगों को कचरा सड़क अथवा गली में डालने की बजाए गीला और सूखा कूड़ा डस्टबीन में एकत्रित करते हुए कचरा उठाने वाली गाड़ी में डालने के लिए जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है।



Related posts

DHBVN के SE पर रेप का मुकदमा दर्ज, महिला को शादी और नौकरी झांसा देने देकर रेप करने का आरोप!

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने Graduation Day पर विद्यार्थियों को की लाखों की स्कॉलरशिप वितरित।

Metro Plus

बेजुबान पशुओं की सेवा करना बहुत बड़े पुण्य का कार्य: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus