Metro Plus News
गुड़गांवदिल्लीफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम को जन-भागीदारी से स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर वन बनाना है: नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाई अभियान में डाली आहुति

गुरुग्राम के विकास पर सरकार का पूरा फोकस

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Chandigarh, 11 सितंबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था प्रबन्धन व जन-भागीदारी के साथ गुरुग्राम को स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर वन बनाना है। “मेरा गुरुग्राम-स्वच्छ गुरुग्राम” थीम के साथ गुरुग्रामवासी स्वच्छ व शुद्ध पर्यावरण बनाकर स्वस्थ गुरुग्राम बनाने में आइये मिलकर आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री गुरुवार की सुबह हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत मेगा स्वच्छता अभियान गुरुग्राम में सोहना चौक व सेक्टर-52 क्षेत्र में स्वयं सफाई करते हुए आमजन को स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दे रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा व सोहना के विधायक तेजपाल तंवर व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता मित्रों के साथ स्वयं भी सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।

 ~ निरन्तर स्वच्छता को अपनाकर सुखद माहौल बनाएं : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने मेगा स्वच्छता अभियान में आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है। ऐसे में सभी मिलकर स्वच्छता को निरन्तर जीवनशैली में अपनाकर सुखद माहौल बनाना है। उन्होंने कहा कि “मेरा गुरुग्राम-स्वच्छ गुरुग्राम” बनाने में हरियाणा सरकार हरसम्भव सहयोग देगी। 

उन्होंने आश्वस्त किया कि अब बरसात के बाद गुरुग्राम जिला के लोगों की सुविधा के लिए विकास कार्यों को पूर्ण करते हुए लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में शहर स्वच्छता अभियान के तहत बड़ा सकारात्मक परिवर्तन नजर आएगा और इन 11 सप्ताह के विशेष अभियान में हर शहरी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण व सुधारीकरण पर फोकस किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र की स्वच्छता रैंकिंग भी निर्धारित होगी जिसमें गुरुग्राम का उल्लेखनीय स्थान रहेगा। 

 ~ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छता बन रहा जन आंदोलन : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 से “स्वच्छ भारत मिशन’ अभियान शुरू किया गया था। उनके कुशल नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता जन-आंदोलन बन रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह सभी देशवासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। अपने घर, अपनी गली, अपने मोहल्ले व वार्ड की सफाई रखते हुए सभी स्वच्छता के इस पुनीत अभियान में भागीदार बनें। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से हम हरियाणा में सेवा पखवाड़ा मनाने जा रहे हैं। इसमें स्वच्छता, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, खेलकूद जागरूकता गतिविधियों के साथ जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक बदलाव में अहम है। प्रदेश में सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा। 

मुख्यमंत्री ने “मेरा गुरुग्राम-स्वच्छ गुरुग्राम” अभियान में सहयोगी बनने के लिए डेरा सच्चा सौदा, राधास्वामी सत्संग व सन्त निरंकारी मिशन सहित आरडब्लूए, व्यापारिक संगठनों का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। 

~ गुरुग्राम को स्वच्छ व सुंदर बनाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा: विधायक मुकेश शर्मा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाने की यह मुहिम किसी एक दिन या सप्ताह तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे एक निरंतर जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में इस प्रयास को रुकने नहीं दिया जाएगा। विधायक ने विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और भी अधिक जोश, ऊर्जा और सुनियोजित रणनीति के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। 

विधायक ने नागरिकों से आह्वान किया कि यह केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, बल्कि इसमें हर गुरुग्रामवासी की सक्रिय भागीदारी और सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई का अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी सोच और जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए।

 यह रहे मौजूद :

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, गुरुग्राम की मेयर राजरानी, GMDA के CEO श्यामल मिश्रा, मंडलायुक्त आर.सी बिढान, DC अजय कुमार, CP विकास अरोड़ा, नगर निगम गुरुग्राम आयुक्त प्रदीप दहिया, HSVP की प्रशासक वैशाली सिंह, अतिरिक्त निगम आयुक्त अंकिता चौधरी, मानेसर के निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, ADC वत्सल वशिष्ठ, अतिरिक्त निगम आयुक्त रविंद्र यादव, SDM बादशाहपुर संजीव सिंगला, पटौदी के SDM दिनेश लुहाच, मानेसर के SDM दर्शन यादव, CTM सपना यादव, भाजपा गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, निगम पार्षद आशीष गुप्ता, सोनिया यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा पार्षदगण उपस्थित रहे।


Related posts

सम्पति विवाद: होटल रूप राज के तीनों मालिक गिरफ्तार, नीमका जेल भेजे गए

Metro Plus

Chief Minister, Mr. Manohar Lal paying floral tributes to former Deputy Chief Minister, Haryana Dr. Mangal Sen on his birth anniversary

Metro Plus

लघु सचिवालय में बम होने की सूचना कितनी सच? देखे पूरी रिर्पोट!

Metro Plus