Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad, 12 सितंबर: फरीदाबाद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र (FLCC) की गवर्निंग बॉडी की एक बैठक जीवा पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। इस बैठक में वरिष्ठ उप-प्रधान ऋषिपाल चौहान, सांस्कृतिक सचिव-विनोद मलिक, महासचिव-मनोहरलाल नंदवानी, कोषाध्यक्ष-वसु मित्र सत्यार्थी, कार्यकारी सदस्य-अश्वनी कुमार सेठी, वीके अग्रवाल संस्थापक सदस्य मोहिंद्र सेठी तथा पीसी वैश्य ने भाग लिया।
सांस्कृतिक सचिव व संस्थापक अध्यक्ष विनोद मलिक ने बताया कि 27 सितंबर को शाम 6.30 बजे जीवा पब्लिक स्कूल सैक्टर-21डी में स्व. मुकेश की याद में आयोजित होने वाले ‘एक सुरीली शाम मुकेश के नाम’ संगीतमय कार्यक्रम में ‘वॉइस ऑफ मुकेश’ के नाम से विश्वविख्यात गायक मुख्तार शाह और उनकी सह-गायिका अनुजा सिन्हा गायक मुकेश के प्रसिद्ध गानों की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है पर समय पर पहुंचने वालों के लिए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ पर आधारित सीमित सीटें ही उपलब्ध होंगी।
बैठक में FLCC द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के संदर्भ में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। हाल ही में रेलवे रोड़ स्थित गीता आश्रम में लोगों, विद्याथियों की बौद्विक, शैक्षिकद्व प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं, सूचनात्मक और सांस्कृतिक आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्ेश्य से एक बौद्विक शक्ति घर के रूप में स्थापित ‘FLCC ई-लाइब्रेरी’ के विस्तार व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
वरिष्ठ उपप्रधान ऋषिपाल चौहान ने आगामी कार्यक्रमों और गतिविधियों के सुचारू संचालन व आयोजनों की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी कार्यकारी सदस्यों का बैठक में सम्मिलित होने पर धन्यवाद किया।