Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 15 सितंबर: मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर आयोजित खुले दरबार में एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने राशन में गबन की शिकायत को सख्ती से लेते हुए जांच के आदेश दिए।
जिला पलवल के गांव मालपुरी रूपड़ाका से आए शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके यहां डिपो होल्डर राशन में गबन करते पकड़ा गया था लेकिन उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है। मंत्री राजेश नागर ने इस पर बड़ी सख्त जांच उपरांत कार्यवाही के आदेश अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की जनहित योजनाओं के साथ किसी प्रकार की गड़बड़ वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इसी प्रकार RWA सैक्टर-30 ने स्थानीय मॉडल संस्कृति प्राईमरी स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग रखी। उन्होंने मंत्री को बताया कि इस दीवार का निर्माण स्कूल और पार्क में अवांछित तत्वों की रोकथाम के लिए जरूरी है। जिस पर नागर ने तुरंत प्रभाव से काम करने की बात कही। इसके अलावा धीरज नगर से सटे गिरदावर एनक्लेव के लोगों ने स्थानीय सुविधाओं की मांग का ज्ञापन दिया। मंत्री राजेश नागर ने सरकार के निर्देशानुसार इस पर काम करने की बात कही।
इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने बताया कि खुले दरबार के रूप में स्वजनों से मिलना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। मैं इनकी सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहने का प्रयास करता हूं। उन्होंने बताया कि अपने निवास पर हर रविवार को खुला दरबार लगाने का उद्वेश्य यही है कि जो व्यक्ति चंडीगढ़ नहीं आ सकते, वो यहां सरलता से मिलकर अपनी बात रख लेते हैं।
