Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 18 सितंबर: बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर साफ सुथरे शौचालय की कमी झेलने वाली आधी आबादी के लिए नगर निगम पिंक शौचालय तैयार करेगा। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शहरवासियों को बेहतर और उत्तम स्वच्छ सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जानकारी देते हुए कहा कि निगम प्रत्येक डिविजन जॉन में 5 से 6 मीटर आधुनिक शौचालयों का निर्माण करेगा। इन शौचालयों को इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि यह स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक हों जिसमें विकलांग के लिए सुविधा हो और महिलाओं के लिए पिक टॉयलेट तथा आमजन को उपयोगी सेवाएं प्रदान कर सकें। यह स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन शौचालय को बनवाया जाएगा। इसके लिए निगम प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता से राय भी लेगा, ताकि शौचालय निर्माण के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन सुनिश्चित किया जा सके।
निगम आयुक्त ने जानकारी दी कि यह जनहित कार्य स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत किया जा रहा है। इससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक सुविधाओं की कमी दूर होगी और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होगा।
निगम कमिश्रनर धीरेंद्र खडग़टा ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस योजना में सक्रिय सहयोग दें और अपने सुझाव 26/02025 तक [email protected] या [email protected] पर देकर इस जनहित कार्य को सफल बनाने में भागीदार बनें।