Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 24 सितंबर: अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में रोड सेफ्टी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडीसी ने नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे, लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, पंचायती राज आदि सड़क निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित सड़क मार्गों पर बने गड्ढों को शीघ्र दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करने के साथ-साथ सडकों के किनारे खड़ी झाडिय़ों को भी काटें जिससे किसी भी व्यक्ति की सड़क हादसे में असमय मौत न हो। इसके अलावा जिले में ब्लैक स्पॉट क्षेत्र में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं।
ADC सतबीर मान ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम के दौरान किए गए पेचवर्क कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर पेचवर्क कार्य मजबूती के साथ करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अस्थायी मरम्मत की गई है, उन सभी को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर स्थायी मरम्मत सुनिश्चित की जाए ताकि सड़क यातायात सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता से सीधे तौर पर आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा जुड़ी हुई है, इसलिए बरसात के बाद सड़क की स्थिति का समयबद्व आंकलन करना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी मार्गों की सूची तैयार की जाए और कार्ययोजना बनाकर सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थान पर दोबारा गड्ढे या क्षतिग्रस्त सड़क की समस्या उत्पन्न ना हो।
ADC सतबीर मान ने कहा कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोड़ मार्किंग, साइन बोर्ड, ट्रैफिक सिग्नल और स्ट्रीट लाइटों की नियमित निगरानी की जा रही है ताकि पर्याप्त रोशनी बनी रहे और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि आवश्यक स्थानों पर कैट आई और साइन बोर्ड लगाएं विशेषकर तीव्र मोड़ों पर स्पीड लिमिट और चेतावनी बोर्ड।
ADC सतबीर मान ने कहा कि यदि सड़क के बीच कोई खंभा लगा है तो संबंधित विभाग तुरंत कार्यवाही कर उसे हटाकर साइड में लगाए ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि शहर की जिन सड़कों पर गड्ढे हैं या सड़क टूटी हुई है, उनका तुरंत निरीक्षण कर मरम्मत कार्य पूरा किया जाए।
इस दौरान आरटीए सचिव मुनीश सहगल ने रोड़ सेफ्टी के बारे में समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने एडीसी को बताया कि दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए रॉंग साइड गाड़ी चलाने वालों के चालान कर जुर्माना लगाया जा रहा है।
बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण सहित रोड़ सेफ्टी से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे।
