Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 25 सितंबर: हरियाणा सरकार एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में और जिला उपायुक्त फरीदाबाद के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘सेवा पखवाड़ा’ और ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2025 अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान गांव के सभी सार्वजनिक स्थानों, अमृत सरोवरों, फिरनी आदि की सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी गांव में कचरे के ढेर दिखाई न दें और ग्राम पंचायतें अपने आप को प्लास्टिक-फ्री घोषित करें।
इस अभियान के तहत जिले की उन ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया जो स्वच्छ और सुंदर बनी रहीं। इनमें ग्राम पंचायत फैज्जूपुर खादर, बुखारपुर, ददसिया मोहला, ताजूपुर और सागरपुर प्रमुख हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद फरीदाबाद शिखा अंतिल द्वारा इन पंचायतों को उनकी उत्कृष्ट स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया।
सीईओ जिला परिषद शिखा अंतिल ने इस अवसर पर सभी सरपंचों से अपील की कि वे अपने-अपने गांवों को लगातार साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखें और अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर स्वच्छता और सुंदरता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं बल्कि प्रत्येक ग्रामीण नागरिक का दायित्व भी है।
