Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अतिरिक्त उपायुक्त डा० गरिमा मित्तल ने 35 प्रशिक्षित बेरोजगार महिलाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए

महेश गुप्ता
पलवल, 21 अक्तूबर: हिम्मत और परिश्रम से किया गया कार्य अवश्य सफल होता है। कोई भी बाधा, कठिनाई या कष्ट उस सफलता को रोक नहीं सकती। जो लोग सफलता के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं वे सदा पछताते हैं।
यह विचार आज ओरियन्टल बैंक ऑफ कामर्स, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 113 वां ब्यूटी पालर्र प्रबन्धन बैच के समापन समारोह के उपलक्ष्य में अतिरिक्त उपायुक्त डा० गरिमा मित्तल ने प्रशिक्षित बेरोजगार महिलाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महिलाएं इस तरह के प्रशिक्षण कोर्स करके भविष्य में अपना स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकती है। इस अवसर पर उन्होंनेे 35 प्रशिक्षित बेरोजगार महिलाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए ।
संस्थान के निदेशक रोहताश सिंह यादव ने बताया कि संस्थान द्वारा हर माह बेरोजगारों के लिए नि:शुल्क विभिन्न प्रकार के कोर्सों का आयोजन किया जाता है। इन कोर्सों में कम्प्यूटर बेसिक, हार्डवेयर, टेली, मोबाईल बनाना, फ्रिज व ए.सी. रिपेयरिंग , ब्यूटी पार्लर कोर्स महिला एवं पुरूष , ड्रैस डिजाईनिंग , मोमबती बनाना, मधुमक्खी पालन, जैविक खेती , डेयरी फारमिंग, भेड़-बकरी पालन, मुर्गी व सूअर पालन का प्रशिक्षण दिया जाता है ।
इस मौके में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस.डी. आर्य व सहायक महाप्रबन्धक नाबार्ड निर्मल कुमार ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर ब्यूटी पार्लर शिक्षिका कविता दीक्षित, सलमा, रीना, अंजू, मंजू, अलका, ज्योति, रजनी , अनूप, अमित, दिनेश अपने विचार व्यक्त किए।
DSC03683

DSC03672

DSC03678


Related posts

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान चलाया गया

Metro Plus

कांग्रेस भारत के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने पर तुली: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

K.L Mehta महिला महाविद्यालय के सभागार में प्रेरणा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus