Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

सूरजकुंड दिवाली मेले से मिलेगा कला, संस्कृति और उद्यमिता को बढ़ावा

सूरजकुंड में दिवाली मेले की धूम, भारी संख्या में आगंतुकों के आने की संभावना
कारीगर और आर्टिस्ट कर रहे हैं ऑनलाइन पंजीकरण
विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत अब तक हो चुकी हैं कुल 467 स्टॉल की बुकिंग
हरियाणा पर्यटन निगम कारीगरों, आर्टिस्ट्स और उद्यमियों को प्रदान कर रहा है बड़ा मंच
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 30 सितंबर:
सूरजकुंड में आयोजित होने जा रहे दिवाली मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बार दिवाली मेले में भारी संख्या में आगंतुकों के आने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा सूरजकुंड में आगामी 2 से 7 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहे दिवाली मेले में स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को आर्थिक सुअवसर तो प्राप्त होंगे ही, साथ ही साथ उनकी कला और प्रतिभा को प्रोत्साहन और बढ़ावा भी मिलेगा।

हरियाणा पर्यटन निगम के प्रवक्ता ने बताया कि सूरजकुंड दिवाली मेले में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत अब तक कुल 467 स्टॉल बुक हो चुके हैं। इनमें आर्ट एंड कल्चर, बुटीक, होम डेकोर, सजावटी सामान जैसे लाइट, दीया, कैंडल्स, टेराकोटा, $फूड स्टॉल, गिफ्ट पैक, चॉकलेट्स, कुकीज़, ड्राई फ्रुट्स आदि, ज्वैलरी, गार्डनिंग संबंधी सामान, प्राकृतिक पौधे, आइसक्रीम, जूस सेंटर, खिलौने, बच्चों के लिए सामान, बर्तन, क्रॉकरी, माटी के सामान और मेटल डेकोरेटिव आइटम्स भी शामिल हैं।

हरियाणा पर्यटन निगम के प्रवक्ता ने बताया कि स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया हरियाणा सरकार के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की सुविधा सरल और पारदर्शी है। प्रवक्ता ने फरीदाबाद के स्थानीय कारीगरों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपनी कला एवं उत्पादों को इस मेले में प्रदर्शित करने हेतु पंजीकरण अवश्य कराएं। इच्छुक कारीगरों को निर्धारित श्रेणियों में आवेदन कर स्टॉल बुकिंग लिंक (https://mela.haryanatourism.gov.in/e/diwali-mela/book-stall) पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि अधिक जानकारी एवं स्टॉल बुकिंग से संबंधित किसी भी सहायता के लिए इच्छुक व्यक्ति उप-निदेशक, पर्यटन विभाग चरणलाल (मो.94673.40875) पर संपर्क कर सकते हैं।


Related posts

दक्ष प्रजापति महासभा का हरियाणा में समाज के पहले दक्ष प्रजापति सामुदायिक भवन का भूमि पूजन हुआ

Metro Plus

अग्रवाल समिति करा रही है मोतियाबिंद के ऑपरेशन

Metro Plus

कोविड-19 की टेस्टिंग में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी: यशपाल

Metro Plus