Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

गुडग़ांव को विकास के नाते राज्य का आइकन माना जाता है: मुख्यमंत्री

महेश गुप्ता
चंडीगढ़, 24 अक्तूबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि पिछली सरकार की नीतियों में खामियों के कारण प्रदेश में असंतुलित विकास हुआ। गुडग़ांव को विकास के नाते राज्य का आइकन माना जाता है परन्तु वहां पर भी बिना योजनाओं के अधूरा विकास करवाया गया। अब सरकार ने गुडग़ांव में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए नई योजनाएं तैयार की हैं।
मुख्यमंत्री यहां हरियाणा निवास में नई समेकित लाईसेंसिंग नीति-2015 को जारी करने उपरांत एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। सार्वजनिक परिवहन की नई योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इनमें गुडग़ांव में राष्टï्रीय राजमार्ग पर ‘उत्तरी पेरीफेरल रोड तथा ‘दक्षिण पेरीफेरल रोड नामक दो नई सड़क परियोजनाओं का निर्माण कार्य करवाया जाना, सैक्टर-21 द्वारका, नई दिल्ली तथा इफको चौंक के बीच नई मैट्रो लाइन, दिल्ली, गुडग़ांव, अलवर तथा दिल्ली, सोनीपत, पानीपत के बीच रेपिड रेल ट्राजिंट सेवाएं आरंभ करना शामिल है। इसके अलावा,धोलाकुआं से मानेसर धारूहेड़ा तक स्पीड केबल कार सुविधाएं उपलब्ध करवाने की भी योजना है। जिसके लिए स्पेन की कम्पनी से बातचीत चल रही है। इससे हरियाणा व दिल्ली के लोगों को सार्वजनिक परिवहन की नई तकनीक की सुविधा मिलेगी।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार भी रियल एस्टेट पर रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण बिल ला रही है। इससे लोगों की रियल एस्टेट में विश्वसनीयता बढ़ेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजीव कौशल, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव पी राघवेन्द्रा राव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक बृजेन्द्र सिंह, सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक डॉ० अभिलक्ष लिखी, मीडिया सलाहकार अमित आर्य, ओएसडी विजय शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Related posts

राष्ट्रीय ग्रामीण जुड़ो प्रतियोगिता में एफएमएस स्कूल का शानदार प्रदर्शन

Metro Plus

शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने दी गुरूदक्षिणा

Metro Plus

कला एवं संस्कृति का अतुल्य संगम है सूरजकुंड मेला: गजेंद्र शेखावत

Metro Plus