Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कृष्णपाल गुर्जर ने सरूरपुर में 2 करोड़ 30 लाख रूपये के विकास कार्यों का किया शुभारंभ!

विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 7 अक्टूबर: भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पिछले 10 से 11 वर्षों में जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं, जिनका प्रमाण हर गांव, हर सड़क और प्रत्येक सार्वजनिक सुविधा में स्पष्ट दिखाई देता है। केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गत सायं गांव सरूरपुर में सड़क निर्माण कार्य का विधिवत उद्वघाटन किया। शुभारंभ गांव के लोगों द्वारा नारियल फोड़कर परंपरागत तरीके से किया गया। इस अवसर पर एनआईटी विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे। इस अवसर पर लगभग 2 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का आरंभ हुआ।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी कड़ी में आज उन्होंने गांव सरूरपुर में लगभग 50 लाख रूपये की लागत से गलियों और सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरूरपुर से सोहना रोड़ तक लगभग 1 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से बनने वाली आरएमसी सड़क का निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि यह सड़क 18 फुट चौड़ी आरएमसी रोड़ होगी। जिसके दोनों और 3-3 फुट की इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। इस प्रकार कुल मिलाकर 24 फुट चौड़ी आधुनिक सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन में गरीबी को केवल देखा नहीं, बल्कि स्वयं भोगा है, इसीलिए वे गरीबों की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले दिन से ही स्पष्ट किया था कि उनकी सरकार देश के गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों को समर्पित है।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देश के 80 करोड़ नागरिकों को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज, 60 करोड़ लोगों को साल में मुफ्त इलाज की सुविधाए तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहले बच्चे पर 5,000 रूपये और दूसरे बच्चे के रूप में कन्या संतान पर 6,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं और 90 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को मात्र 1 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक ऋण उपलब्ध करवाने का कार्य भी केंद्र सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की नीति को अपनाते हुए सरकार समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास और योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मौजूदा सरकार का लक्ष्य केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी विकास की मुख्यधारा में लाना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरूरपुर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सबका सहयोग आवश्यक है।

इस अवसर पर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने कहा कि आज फरीदाबाद विकास के उस मार्ग पर अग्रसर है, जिसकी कल्पना कभी की जाती थी। उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से विकास कार्य फरीदाबाद में हुए हैं, उतनी गति से किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले विकास कार्य केवल कागजों तक सीमित थे और जनता को खोखले वादों से गुमराह किया जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने एक नई दिशा और नई सोच के साथ प्रगति की राह पकड़ी है। उन्होंने बताया कि आज फरीदाबाद में रेलवे फाटकों पर अंडरपास और ओवरब्रिजों का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, और गांवों से लेकर शहरी इलाकों तक बुनियादी ढांचे का विस्तार तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए हर क्षेत्र में संतुलित और समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल शहरों का नहीं, बल्कि गांवों, गरीबों और अंतिम पंक्ति के नागरिकों तक विकास की रोशनी पहुंचाना है।

इस अवसर पर जिला परिषद मेंबर हरिंदर भड़ाना, सरपंच साजिद अहमद, पार्षद महेश सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Related posts

टोल प्लाजा पर 3 मिनट से ज्यादा रुकना पड़ा तो कोई पर्ची कटवाने की जरूरत नहीं

Metro Plus

हिंदू धर्म में महाकुंभ मेले का काफी महत्व है: राजेश भाटिया

Metro Plus

मैग्मा फिनकॉर्प एवं पीसीआरए ने ऑईल एवं गैस फोर्टनाईट का जश्न मनाया

Metro Plus