Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Homerton Grammar School फरीदाबाद का नं० 1 स्कूल घोषित!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 9 अक्टूबर: होमर्टन ग्रामर स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। टाइम्स ऑफ इंडिया स्कूल सर्वे-2024 में स्कूल को फरीदाबाद का नं०-1 स्कूल चैलेंजर्स कैटेगरी घोषित किया गया है।

गौरतलब रहे कि यह वार्षिक सर्वेक्षण देशभर के स्कूलों का मूल्यांकन करता है जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार, अवसंरचना और समग्र विकास को प्रमुख मानदंडों के रूप में देखा जाता है। होमर्टन ग्रामर स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रगतिशील दृष्टिकोण ने इस प्रतिष्ठित सम्मान को अर्जित किया है।

इस अवसर पर होमरटन ग्रामर स्कूल के प्रेसीडेंट राजदीप सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों की निष्ठा, अभिभावकों के विश्वास और विद्यार्थियों के प्रयासों का परिणाम है। हम अपने विद्यार्थियों को ऐसे ज्ञान, कौशल और मूल्यों से सशक्त बनाने में विश्वास रखते हैं जो उन्हें हर क्षेत्र में सफलता दिलाए।

Homerton Grammar School अभिनव शिक्षण पद्वतियों, मजबूत शैक्षणिक कार्यक्रमों और समग्र विकास पर अपने विशेष ध्यान के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करता आ रहा है।



Related posts

राजकीय कन्या विद्यालय में Online पेंटिग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Metro Plus

Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal in a meeting with High Commissioner of Canada H.E. Mr. Nadir Patel

Metro Plus

अब बच्चों के वजन से कम होगा बस्ते का बोझ

Metro Plus