Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मंत्री राजेश नागर ने लिंग्याज विद्यापीठ में दो दिवसीय हाईब्रिड वर्कशॉप का किया उद्घाटन!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 11 अक्टूबर: लिंग्याज विद्यापीठ में दो दिवसीय हाईब्रिड वर्कशॉप का उद्वघाटन करने पहुंचे हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि अपने लक्ष्यों की ओर कदम बढ़ाएं लेकिन समुदाय का भी ख्याल रखें। ध्यान रहे कि रस्ते पर आप ही नहीं हैं और भी लोग हैं जो अपने लक्ष्यों को पाना चाहते हैं।

इस वर्कशॉप का आयोजन विजय श्री एजुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं आरोग्य योग्य फाउंडेशन द्वारा किया गया। इसमें लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस ने सहयोग किया। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि लिंग्याज विद्यापीठ फरीदाबाद की न सिर्फ सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है, बल्कि इसने लाखों लोगों की जिंदगी को संवारा है। उन्होंने सभी छात्रों को सामुदायिक भावना के साथ मिल जुलकर आगे बढऩे की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जब 2047 में भारत की आजादी को 100 वर्ष पूरे होंगे, तब यह देश विकसित देश होगा। ऐसी योजना हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाई है। जिसमें युवाओं की बड़ी सक्रिय भूमिका की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें।

इस अवसर पर विद्यापीठ के चांसलर डॉ० पिचेश्वर गड्ढे ने मुख्य अतिथि मंत्री राजेश नागर का स्वागत किया। उनके द्वारा अंकित आर्य को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में वाइस चांसलर पी.के गुप्ता, प्रो० वाइस चांसलर एडमिन मेजर जनरल योगेश चौधरी, सीओओ प्रेम कुमार सालवान, एसोसिएट एकेडमिक डीन डॉ० दिनेश जावलकर, ह्यूमैनिटीज डीन डॉ० विदुषी भारद्वाज मौजूद रहे। इसके साथ सभी शैक्षिक विभागों के प्रमुख और गैर-शैक्षिक विभागों के प्रमुख भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ० आकांक्षा श्रीवास्तव एवं डॉ० शिवानी बिधूड़ी ने किया। सेमिनार में विजयश्री एजुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के प्रतिनिधि सत्य प्रकाश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



Related posts

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के छात्रों ने दी अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुति

Metro Plus

Vidyasagar International में देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम कर गणतंत्र दिवस मनाया गया

Metro Plus

‘Pollution Free’ Diwali celebrated at Saffron Public School

Metro Plus