Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विपुल गोयल ने 28 सरकारी स्कूलों के बच्चों को 15 हजार देशी घी के लड्डू वितरित कर दीपावली मनाई!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 16 अक्टूबर: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने दीवाली इस बार खास अंदाज में मनाई। विपुल गोयल ने 28 सरकारी स्कूलों के हजारों बच्चों को 15 हजार देशी घी के लड्डू वितरित कर बच्चों को खुशियों की सौगात दी।

इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि त्यौहारों का असली अर्थ तभी है जब समाज के हर वर्ग के साथ खुशियां बांटी जाएं। बच्चे हमारे भविष्य हैं, और उनकी मुस्कान ही सबसे बड़ा उत्सव है। आज सरकारी स्कूलों में उत्सव का माहौल रहा। स्कूल परिसरों को दीयों व रंगोली से सजाया गया।

इस मौके पर विपुल गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन-2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का है और इस सपने को पूरा करने में बच्चे ही भारत का भविष्य हैं। उन्होंने बच्चों को शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि भारत का विकास उनके प्रयासों से ही साकार होगा। उन्होंने कहा कि दीपावली केवल दीपों का त्योहार नहीं, बल्कि सेवा, सहयोग और सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को भी वही खुशी मिले जो समाज के हर वर्ग को मिलती है। सरकार बच्चों की शिक्षा और पोषण के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन समाज की भागीदारी से यह अभियान और मजबूत होगा। उन्होंने शिक्षकों से भी अपील की कि वे बच्चों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा की भावना को बढ़ावा दें। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने स्वच्छ दीपावली, हरित दीपावली का संकल्प भी लिया।

इस पहल की शहरवासियों ने सराहना की। अभिभावकों ने कहा कि विपुल गोयल का यह कदम बच्चों में आत्मविश्वास और अपनत्व की भावना बढ़ाने वाला है। वहीं शिक्षकों ने कहा कि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सरकारी स्कूल के बच्चों की यह दीवाली यादगार बना दी। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के साथ दीप भी जलाए।



Related posts

Vidyasagar International School में डिस्ट्रिक्ट आर्चरी गेम्स का आयोजन किया गया

Metro Plus

Kundan Green वैली स्कूल के छात्र मनीष ने पैरा World Cup में Gold Medal जीता

Metro Plus

गर्भ में लिंग जांच करने वालों के खिलाफ अब होगी सख्त कार्रवाई: यशपाल

Metro Plus