Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

SRS इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रोशनी का त्योहार दिवाली

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

ग्रेटर फरीदाबाद, 18 अक्टूबर: SRS इंटरनेशनल स्कूल-सैक्टर-88 में भव्य दीवाली मेले का आयोजन किया गया। मेले में स्कूल के छात्रों, अभिभावकों और स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मेले ने सभी को दीवाली के पर्व को उत्सव और उमंग के साथ मनाने का एक शानदार अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर फरीदाबाद की मेयर प्रवीण जोशी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने सभी स्टालों पर जाकर सभी की कोशिशों की सराहना की।

मेले में विभिन्न मनोरंजक खेल स्टॉल, नेल आर्ट, ज्वेलरी, टैटू, डीजे, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल और झूलों के साथ-साथ रामायण के पात्रों के अभिनय, शानदार नृत्य आदि ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने इन गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। विभिन्न खेल स्टॉलों के विजेताओं को आकर्षक और मजेदार पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसने मेले की रौनक को और बढ़ा दिया।

इस आयोजन की सफलता के पीछे स्कूल के शिक्षकगण, छात्रों और सहायक कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण था। स्कूल के मैनेजिंग डॉयरेक्टर विनय गोयल, सुनीता सिंह और कृष्णा मिश्रा और स्कूल प्रबंधक तेज प्रकाश पांडे सहित स्टॉफ के सभी सदस्यों ने इस अवसर पर सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

वहीं विनय गोयल ने अपने नेतृत्व में एक शैक्षिक संस्थान के रूप में समाज में प्रेम, सम्मान और एकता के मूल्यों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। विद्यालय में ये दिवाली पूरी तरह से इको फ्रेंडली के रूप में मनाई गई। मेले में जूट और कपड़े के बने थैलों का प्रयोग किया गया और ग्रीन दिवाली का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर विनय गोयल ने कहा कि SRS इंटरनेशनल स्कूल ने इस मेले के माध्यम से न केवल उत्सव का माहौल बनाया, बल्कि समुदाय को एकजुट करने और दीवाली के प्रकाश और खुशी के संदेश को फैलाने में भी योगदान दिया। स्कूल भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देता रहेगा।


Related posts

अब आ गया 50 रुपये का नया नोट, जल्द ही मार्केट में दिखने लगेगा

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ रवाना किए गए भगवान गणपति

Metro Plus

ADC सतबीर मान और SDM अमित गुलिया ने योग मैराथन को दिखाई हरी झंडी

Metro Plus